अपडेटेड 3 March 2025 at 20:53 IST
Saugata roy: शमा मोहम्मद से एक कदम आगे निकले TMC सांसद सौगत रॉय, कहा- शमा ने सही कहा, रोहित को टीम में नहीं होना चाहिए
TMC सासंद सौगत रॉय ने कहा कि "रोहित शर्मा के बारे में कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है। कितने दिन तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी?"
- भारत
- 2 min read

Saugata Roy on Rohit Sharma: एक तरफ रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में खेले जा रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मैचों में दूसरी टीमों के छक्के छुड़ा रही है। तो इधर विपक्षी नेता रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद (Shama Mohamed) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा, बाद में विवाद होने पर उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया।
कप्तान रोहित शर्मा के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी शमा मोहम्मद को फटकार लगाई। उन्हें अपना सोशल मीडिया पोस्ट हटाने और भविष्य में सावधानी बरतने का निर्देश दिया। कांग्रेस नेता प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा मोहम्मद की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है। शमा मोहम्मद के सुर से सुर मिलाते हुए TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि "रोहित शर्मा को टीम में होना ही नहीं चाहिए।"
'रोहित को टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए'
सौगत रॉय ने कहा कि "रोहित शर्मा के बारे में कांग्रेस नेता ने जो कहा है वह सही है। कितने दिन तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी। उसको ना टीम में जगह मिलनी चाहिए और ना ही कप्तान रहना चाहिए। ये लोग अब विज्ञापन में मॉडल बन रहे हैं, खेल में नहीं। नए-नए लड़के आ रहे हैं, कोई भी कप्तान बन सकता है। रोहित शर्मा को टीम में ही जगह नहीं मिलनी चाहिए।"
BJP ने राहुल गांधी को घेरा
शमा मोहम्मद की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई जब मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। उनके इस पोस्ट पर BJP नेताओं सहित कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। BJP ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- ‘‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है। कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।’’
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 16:29 IST