अपडेटेड 3 March 2025 at 17:05 IST
BREAKING: महाकुंभ वाले IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया, गांजा बरामद
महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया सनसनी बने IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
- भारत
- 2 min read

IIT Baba Detained: महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया सनसनी बने IIT बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक IIT बाबा के पास से गांजा बरामद हुई है। IIT बाबा के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईआईटी बाबा ने कहा कि बरामद गांजा ''प्रसाद'' था और पुष्टि की कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जयपुर पुलिस ने आईआईटीयन बाबा को डिटेन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने होटल से बाबा की लोकेशन ट्रेस की, IIT बाबा के पास से गांजा और नशीले पदार्थ मिले। बता दें कि पूरे महाकुंभ के समय आईआईटी बाबा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे थे। हाल ही में उन्होंने भारत-पाक मैच पर भी विवादित भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि चाहे विराट कोहली या कोई भी ताकत लगा ले, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी।
पूछताछ के बाद IIT बाबा को जमानत
जयपुर पुलिस के मुताबिक आईआईटीयन बाबा के पास से लगभग 1.5 ग्राम गांजा मिला है। जयपुर पुलिस ने अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा को संक्षिप्त हिरासत के बाद रिहा कर दिया क्योंकि उनके पास से बरामद गांजा की मात्रा स्वीकार्य सीमा के भीतर थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और IIT बाबा खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए बाबा ने आत्महत्या की धमकी भी दी थी। इसके बाद जयपुर पुलिस एक्टिव हुई और सोमवार को उन्हें डिटेन किया गया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 16:22 IST