अपडेटेड 17 March 2025 at 11:45 IST
'कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र?', BJP के टी राजा ने लिया ऐसा संकल्प, बोले- हिंदू चाहते हैं कि...
तेलंगाना बीजेपी के विधायक टी राजा महाराष्ट्र पहुंचे हुए हैं। टी राजा ने कहा कि मेरा एक ही संकल्प है- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र को हटाना।
- भारत
- 3 min read

Telangana BJP MLA T Raja: औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में विवाद है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर अड़े हैं। इसी क्रम में तेलंगाना बीजेपी के विधायक टी राजा ने बड़ा बयान दे दिया है और कहा कि महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए।
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के साथ हिंदू संगठन सड़क पर उतरने वाले हैं। बजरंग दल के नेता नितिन महाजन शनिवार को सरकार को अल्टीमेटम दे चुके संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र हटाने में अगर सरकार विफल रहती है तो कब्र का हश्र भी बाबरी मस्जिद जैसा ही होगा। फिलहाल महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी है और इसी बीच में कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले बीजेपी विधायक टी राजा महाराष्ट्र पहुंचे हुए हैं। टी राजा सिंह ने सोमवार को भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के अपने संकल्प पर जोर देते हुए मांग की कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को खत्म किया जाए।
औरंगजेब पर टी राजा ने अपने बयान में और क्या कहा?
टी राजा अपने बयान में कहते हैं- 'महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से खत्म कर दी जाए। औरंगजेब की कब्र कब टूटेगी? अब मेरा एक ही संकल्प है- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र को हटाना।' एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, 'पहले महाराष्ट्र के हिंदू पूछते थे, लेकिन अब पूरे देश के हिंदू पूछ रहे हैं कि औरंगजेब की कब्र अभी भी यहां क्यों है? उसने अपने पिता को जेल में डाल दिया, अपने भाइयों को मार डाला और हमारे मंदिरों को नष्ट कर दिया। महाराष्ट्र में उसकी कब्र एक जहरीली तलवार की तरह है।'
औरंगजेब की कब्र के पास सुरक्षा बढ़ाई गई
संभाजी नगर (औरंगाबाद) में औरंगजेब की कब्र को लेकर कई दिनों से विवाद है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता चाहते हैं कि यहां से कब्र को हटाया जाए। बजरंग दल के नेता नितिन महाजन कहते हैं- 'हम जानते हैं कि जब हिंदू समुदाय अपने अस्तित्व को लेकर आंदोलन करता है तो क्या होता है, हम सभी ने देखा कि अयोध्या में बाबरी ढांचे को हटाने के लिए क्या हुआ। अगर सरकार कब्र नहीं हटाती है, तो हम कारसेवा करेंगे और खुद ऐसा करेंगे।' हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बीच फिलहाल औरंगजेब की कब्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 11:45 IST