अपडेटेड 17 March 2025 at 09:07 IST

'सद्भाव का ठेका सिर्फ हिंदू समाज नहीं लेगा', गिरिडीह में होली जुलूस पर हमले को लेकर हेमंत सोरेन पर बरसे पूर्व CM रघुबर दास

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुवर दास ने गिरिडीह में होली के दौरान हुई हिंसा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की है।

Follow : Google News Icon  
Raghubar Das & Hemant Soren
Raghubar Das & Hemant Soren | Image: PTI

झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में 14 मार्च, शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान के दौरान जमकर बवाल हुआ था। यहां दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशितों ने कई दूकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात को सामान्य करने के लिए जिले में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात करना पड़ा। इस घटना को लेकर विपक्ष ने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब इस मामले को लेकर पूर्व CM रघुवर दास ने राज्य सरकार पर हमला बोला है।

पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुवर दास ने गिरिडीह में होली के दौरान हुई हिंसा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जब-जब कांग्रेस-JMM और RJD की सरकार राज्य में जबसे बनी है, तब-तब सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है। दरअसल, रघुवर दास रविवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद देर रात गिरिडीह पहुंचे। बीजेपी नेता पूरे एक्शन में नजर आए। उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मौके से ही गिरिडीह SP बिमल कुमार  को फोन मिलाया।

सद्भाव का ठेका सिर्फ हिंदू समाज का नहीं-रघुवर दास

रघुवार दास ने गिरिडीह में होली जुलूस पर हमला मामले में एसपी से फोन पर बात कर कहा, 'सद्भाव का ठेका सिर्फ हिंदू समाज नहीं लेगा SP साहब', क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है। दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती है, हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है। इस पर जितना जल्द हो सकता है रोक लगाया जाए।

हेंमत सोरेन पर बरसे बीजेपी नेता

रघुवर दास ने आगे कहा, वोट बैंक के लिए शासन-प्रशासन बैलेंसिंग एक्ट बंद करे। जिन निर्दोष हिंदू लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा करें। नहीं तो भारतीय जनता पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी। पूरे हिंदू समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी। पूर्व सीएम ने घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की। उन्होंने इस सिलसिले में डीजीपी अनुराग गुप्ता और गिरिडीह एसप बिमल कुमार और एसडीएम से फोन पर बात की। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: जहानाबाद में मटका फोड़ विवाद सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, कई घायल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 09:05 IST