अपडेटेड 4 March 2025 at 10:26 IST
'मायावती PM पद का दावेदार होंती अगर...', आकाश आनंद पर BSP सुप्रीमो के एक्शन पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि आज बसपा का बाबा साहब के मिशन से कोई नाता नहीं रह गया है।
- भारत
- 3 min read

बसपा प्रमुख मायावती ( Mayawati ) ने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) पर बड़ा एक्शन लेते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है। मायावती के इस फैसले से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा में शुरू हो गई। अब बसपा सुप्रीमो की इस फैसले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
RSSP प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने BSP प्रमुख मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने पर कहा, "बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती हैं और पार्टी की कौन सी जिम्मेदारी किसे देनी है स्वाभाविक रूप से यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है। हालांकि आकाश आनंद को पहले भी वे जिम्मेदारियों से मुक्त कर चुकी हैं। भतीजा नहीं तो भाई सही, भाई नहीं तो भतीजा सही। यह उनका(मायावती) अपना क्रियाकलाप है।
मायावती PM पद की दावेदार होती-स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि आज बसपा का बाबा साहब के मिशन से कोई नाता नहीं रह गया है। आज मायावती अगर बाबा साहब के सामाजिक आंदोलन पर चल रही होतीं तो शायद आज वे प्रधानमंत्री पद की दावेदारी भी कर सकती थीं लेकिन आज वे एक-एक विधायक के लिए तरस रही हैं।
आकाश आनंद पर क्यों हुआ एक्शन
बता दें कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पहले तो महत्वपूर्ण पदों से उनकी छुट्टी की और अब उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया के जरि इसकी पुष्टि की। X पोस्ट में लिखा, बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया।
Advertisement
मायावती ने कहा कि आकाश को पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 10:26 IST