अपडेटेड 18 September 2024 at 16:39 IST

'वन नेशन वन इलेक्शन' पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का सवाल- आप राज्य सरकारों को गिरा देंगे?

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कैबिनेट की मुहर के बाद अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे एक शिगूफा बताते हुए कैबिनेट कमेटी के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है।

Follow : Google News Icon  
Supriya Shrinate
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का सवाल- आप राज्य सरकारों को गिरा देंगे? | Image: PTI

Congress Reaction on One Nation One Election: केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के साथ ही देश में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (One Nation One Election) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विपक्ष की कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कैबिनेट की मुहर के बाद अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे एक शिगूफा बताते हुए कैबिनेट कमेटी के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस नेत्री ने कहा है कि यूनियन कैबिनेट कमेटी कई बार ऐसे फैसले लेती है जिस पर उन्हें यूटर्न लेना पड़ता है। 

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले को शिगूफा बताया और कहा कि क्या राज्य सरकारें गिरा दी जाएंगी। मोदी कैबिनेट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेत्री ने आगे कहा, 'क्या आप राज्य सरकारों को गिरा देंगे? वन नेशन, वन इलेक्शन देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार का एक शिगूफा है। जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करती रहती है। यूनियन कैबिनेट कई ऐसे प्रस्ताव पास करता है लेकिन बाद में उन्हें ऐसे फैसलों पर यूटर्न लेना पड़ता है।'


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ये संभव नहीं

सुप्रिया श्रीनेत के पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे ध्यान भटकाने वाला मुद्दा बताया। देश में वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे ध्यान भटकाने वाला करार दिया है। खड़गे ने कहा कि एक देश-एक चुनाव संभव नहीं है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, ध्यान भटकने के लिए है। चुनाव की वजह से ये सब किया गया है।


रामनाथ कोविंद कमेटी ने भेजा था केंद्रीय कैबिनेट को प्रस्ताव

इसके पहले केंद्रीय कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी का प्रस्ताव 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (One Nation One Election) को मंजूरी दे दिया और अब इसे शीत कालीन सत्र के दौरान सदन में पेश किया जा सकता है।  'वन नेशन, वन इलेक्शन'  प्रस्‍ताव को रामनाथ कोविंद कमेटी ने कैबिनेट के पास भेजी थी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा चुनावों के एलान से पहले मार्च में ही ये रिपोर्ट पेश कर दी थी। 

Advertisement

BJP और सहयोगियों का कांग्रेस पर पलटवार

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विपक्ष में बहुत जल्दी उनके अंदर से दबाव ना बनने लग जाएं। देश में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने इसको सकारात्मक समर्थन दिया है, खास तौर से युवाओं ने। वहीं एनडीए के सहयोगी बिहार से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। मांझी ने कहा, 'हर वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। चुनावों की इस निरंतरता के कारण देश हमेशा चुनावी मोड में रहता है।इससे न केवल प्रशासनिक और नीतिगत निर्णय प्रभावित होते हैं बल्कि देश के खजाने पर भारी बोझ भी पड़ता है।' 
 

यह भी पढ़ेंः  'वन नेशन वन इलेक्शन' पर आ गई कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया,ये संभव नहीं

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 September 2024 at 16:16 IST