अपडेटेड 31 March 2025 at 19:21 IST
वक्फ बिल पर सपा सांसद बर्क का भड़काऊ बयान- सड़क से संसद तक करेंगे विरोध; सड़क पर नमाज की जिद, कहा- 10 मिनट में आपत्ति क्यों?
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ईद की नमाज़ अदा करने के बाद सड़क पर नमाज अदा नहीं करने के सरकार के आदेश पर कहा कि मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
- भारत
- 3 min read

SP MP Ziaur Rahman Barq On Waqf Board Bill: उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सड़क पर नमाज अदा नहीं करने की योगी सरकार के आदेश की कड़े शब्दों में आलोचना की उन्होंने कहा कि जब एक तरफ सड़क बंद करके त्यौहार को मनाया जा सकता है तो 10 मिनट की नमाज़ से आपत्ति क्यों? वहीं उन्होंने वक़्फ़ बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह देश के 40 करोड़ मुसलमानों के हकों को छीनने वाला बिल है इसका वह सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे।सपा सांसद ने सूबे की योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश में ये दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है?
संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने ईद की नमाज़ अदा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सड़क पर नमाज अदा नहीं करने के सरकार के आदेश पर कहा कि मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारा जो संविधान है वह धार्मिक नहीं है उसमें सभी धर्म के लोगों को अपने त्योहारों को मनाने की स्वतंत्रता है। मैं यह कहना चाहता हूं कि इस देश के अंदर दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए हमें हिंदू समाज के लोगों से आपत्ति नहीं है जब एक तरफ सड़क बंद करके त्यौहार को मनाया जा सकता है दूसरे 10 मिनट की नमाज से आपत्ति क्यों? इस पर मेरी आपत्ति है मेरा अधिकार है इस देश का नागरिक होने के नाते यहां का सांसद होने के नाते यहां की मेरी जनता के खिलाफ कोई बात होगी तो मैं मजबूती से उनकी आवाज बुलंद करूंगा।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर सपा सांसद ने जताई आपत्ति
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने वक्फ बिल के विरोध में आगे कहा कि जुमातुल अलविदा में खासतौर से सभी ने अपना विरोध दर्ज किया था काली पट्टी बांधकर के ईद उल फितर के मौके पर बहुत सी जगह मैसेज सर्कुलेट नहीं हो पाया जिन लोगों ने काली पट्टी बांधी है और जो लोग काली पट्टी नहीं बांध पाए सभी लोग इस वक़्फ़ बिल के मुखालफत में है यह बिल हमारे हकों को 40 करोड़ मुसलमान के हकों को छीनने का है इसलिए हम मजबूती के साथ इस बिल का विरोध करेंगे मैं पार्लियामेंट चले जाऊंगा कल से सेशन शुरू होगा वहां भी इस बिल का विरोध में अपनी पार्टी के साथ मजबूती से करूंगा।
मुखालफत काली पट्टी से,जुबां से संसद में और जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी करेंगे
सपा सांसद बर्क इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि बिल्कुल अच्छी बात है यह अधिकार है किसी को क्या किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए इस देश के अंदर हमें अधिकार दिया है काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक कर रहे हैं हमारा अधिकार है इसको लेकर हम मेमोरेंडम भी दे सकते हैं धरना भी कर सकते हैं इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए इसको मुद्दा नहीं बनना चाहिए यह हमारा अधिकार है इसकी मुखालफत पट्टी से भी करेंगे जुबान से भी करेंगे सदन पर भी करेंगे जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी करेंगे।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 19:21 IST