sb.scorecardresearch

Published 16:06 IST, September 11th 2024

मुख्यमंत्री पद खाली नहीं, मैं इस भूमिका में बना रहूंगा : सिद्दरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य का मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है कि कोई भी इस पर कब्जा जमाने के लिए जोर-आजमाइश करे।

Follow: Google News Icon
  • share
siddaramaiah
CM siddaramaiah | Image: PTI

 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य का मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है कि कोई भी इस पर कब्जा जमाने के लिए जोर-आजमाइश करे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है क वह मुख्यमंत्री की भूमिका में बने रहेंगे।

कर्नाटक के राज्यपाल ने कथित वैकल्पिक भूखंड आवंटन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। सिद्दरमैया ने राज्यपाल के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। इस बीच, नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं के मद्देनजर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री बनने के लिए जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। कुछ नेताओं ने तो खुलेआम इस पद पर काबिज होने की इच्छा जताई है।

बेंगलुरु में संवाददाताओं से मुखातिब सिद्दरमैया ने एक सवाल के जवाब में कहा, “किसी ने कोई बयान नहीं दिया है। किसी ने नहीं कहा है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। (मुख्यमंत्री की) कुर्सी खाली नहीं है, तो कोई क्यों कहेगा कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। सब यही कह रहे हैं कि सिद्दरमैया पद पर बने रहेंगे।”

जब उनसे पूछा गया कि कुछ नेताओं ने कहा है कि अगर सिद्दरमैया ‘निर्देश’ देते हैं तो वह मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं, जवाब में सिद्दरमैया ने कहा, “...जब पद खाली ही नहीं है, तो कोई ऐसा निर्देश क्यों देगा?”यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री पद खाली होने को लेकर संदेह है, सिद्दरमैया ने कहा, “कोई संदेह नहीं है। मैं पद पर बना रहूंगा।”

यह भी पढ़ें: कौन हैं योगेश बैरागी, जिनको BJP ने जुलाना में विनेश फोगाट के सामने उतारा

Updated 16:06 IST, September 11th 2024