अपडेटेड 22 February 2025 at 11:57 IST

शिवराज सिंह को एयर इंडिया फ्लाइट में टूटी सीट पर बैठाया, केंद्रीय मंत्री ने पोस्‍ट शेयर कर बयां किया सफर का दर्द

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI436 में टूटी हुई सीट दी गई। उन्होंने पोस्ट कर अपने सफर की कहानी बताई।

Follow : Google News Icon  
Union Minister Shivraj Singh
शिवराज सिंह | Image: ANI

Union Minister Shivraj Singh: एयर इंडिया की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI436 में टूटी हुई सीट दी गई। मंत्री चौहान ने बताया कि सीट संख्या 8C अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठना बेहद असुविधाजनक था। जब उन्होंने क्रू मेंबर्स से सवाल किया तो पता चला कि प्रबंधन को पहले ही इसकी जानकारी थी।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेजफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने सफर की कहानी बताई, उन्होंने पोस्ट कर लिखा- 'आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताई तकलीफदायक सफर की कहानी 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पोस्ट में आगे लिखते हैं कि, ‘जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।’

एयर इंडिया की लापरवाही कुछ दिन पहले भी सामने आई

हाल ही में मुंबई से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI909 के यात्रियों ने भी एक वीडियो शेयर की थी जिसमें फ्लाइट का AC बंद था। इंस्टाग्राम पर तेजस्वी आनंदकुमार सोनी नाम के एक शख्स ने इस भयानक अनुभव का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में  यात्रियों की हालत और एयरलाइन की लापरवाही साफ दिख रही थी। वीडियो में शख्स ने बताया फ्लाइट सुबह 8:25 बजे टेकऑफ करने वाली थी, लेकिन एयर कंडीशनिंग खराब होने की वजह से  यात्रियों को बिना हवा के 5 घंटे तक प्लेन में बैठाए रखा गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'ये जो काम करती हैं...', भीड़ के बीच रेखा गुप्ता से मिलने आईं प्रिंसिपल
 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 11:57 IST