sb.scorecardresearch

Published 10:50 IST, August 29th 2024

'संविधान की कॉपी लेकर घूमने वाले राहुल चुप क्यों?', ममता के बयान पर भड़के पूनावाला; विपक्ष को घेरा

शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या वह ममता बनर्जी के इस बयान का समर्थन करते हैं?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Shehzad Poonawalla
शहजाद पूनावाला | Image: R Bharat

Shehzad Ponnawalla attack Opposition: कोलकाता कांड को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहले ही जबरदस्त विवादों में घिरी हुई हैं। इस बीच बीते दिन उन्होंने विवादित बयान देकर अपनी मुसीबत और बढ़ा ली। मुख्यमंत्री के 'बंगाल जला तो...' वाले विवादित बयान को लेकर सियासी घमासान मच गया है। BJP नेताओं की ओर से उनके बयान की कड़ी आलोचना की जा रही हैं और सीएम ममता बनर्जी को जमकर घेरा जा रहा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विवादित बयान को लेकर ममता बनर्जी को घेरा हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंन विपक्ष के अन्य नेताओं की चुप्पी पर भी इस दौरान सवाल उठाए। पूनावाला ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या वह ममता बनर्जी के इस बयान का समर्थन करते हैं?

'ममता बनर्जी की प्राथमिकता न्याय नहीं बदला है…'

शहजाद पूनावाला ने कहा, ''140 करोड़ भारतीय पश्चिम बंगाल की बेटी के लिए न्याय मांग रहे हैं। ममता बनर्जी की प्राथमिकता न्याय नहीं बल्कि बदला है। जब एक सीएम यह कहती हैं कि उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पूर्वोत्तर और ओडिशा जलेंगे... मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, AAP या गौरव गोगोई इस बयान का समर्थन करते हैं?"

राहुल गांधी से पूनावाला का सवाल

BJP के प्रवक्ता ने सवाल किया कि आग कौन लगा रहा है? क्या जो लोग न्याय की मांग कर रहे हैं, वह अशांति पैदा कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनकारियों और डॉक्टरों का अपमान है। जब ममता बनर्जी कहती हैं कि न्याय की मांग करना अशांति पैदा करने जैसा है... वह संविधान विरोधी बयान दे रही हैं। राहुल गांधी, जो संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।''

क्या कहा ममता बनर्जी ने...?

बीते दिन तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा के स्थापना दिवस के मौके पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा, “कुछ लोग सोच रहे हैं, यह बांग्लादेश है। याद रखें, मुझे बांग्लादेश से प्यार है... वे हमारी तरह ही बोलते हैं और उनकी संस्कृति हमारी तरह ही है, लेकिन याद रखें बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र है और भारत एक अलग राष्ट्र है।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “आप यहां आग भड़काने के लिए अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं। याद रखें, अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, उत्तर-पूर्व, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे! हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।”

यह भी पढ़ें: जंगल राज ला दिया... ममता सरकार पर भड़के शुभेंदु अधिकारी, कोलकाता कांड पर राष्ट्रपति के बयान को सराहा

Updated 10:50 IST, August 29th 2024