अपडेटेड 5 March 2024 at 13:18 IST
लालू यादव के लिए उनका परिवार ही देश है मगर मोदी के लिए देश ही परिवार है, शहजाद पूनावाला का पलटवार
लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, लालू के लिए उनका परिवार ही देश है हमारे लिए देश ही परिवार है।
- भारत
- 3 min read

पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में बिहार के पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके हिंदू होने पर भी सवाल खड़ा किया था। साथ ही परिवारवाद को लेकर भी उनपर हमला किया था। अब लालू के बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। BJP लालू के परिवार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है।
लालू के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, लालू प्रसाद यादव के परिवार में तेजस्वी- तेजप्रताप, सोनिया गांधी के परिवार में राहुल-प्रियंका, उदयनिधि के परिवार में स्टालिन, मुलायम सिंह यादव के परिवार में अखिलेश लेकिन पीएम मोदी के परिवार में 140 करोड़ की जनता है और आपके परिवार में केवल आपके बेटा और बेटी हैं।
शहजाद पूनावाला का लालू पर हमला
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, लालू प्रसाद यादव के लिए उनका परिवार ही देश है हमारे लिए देश ही परिवार है। पीएम मोदी ने इन परिवारवादी पार्टियों की लूट,झूठ की दुकान को बंद कर दिया है क्योंकि उनकी दुकान बंद कर दिया गया है तो वे पीएम मोदी को एक के बाद एक निचले स्तर की बाते और गालियां लगातार देते आए हैं। जनता इसका जवाब जरूर देगी।
पीएम मोदी ने फिर परिवारवाद पर बोला हमला
वहीं, पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक बार लालू यादव पर हमला किया और परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाई। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है कि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं।
Advertisement
पीएम ने आगे कहा, वो कहते हैं - Family First, मोदी कहता है - Nation First। उनके लिए उनका परिवार भी सबकुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सबकुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 12:49 IST