अपडेटेड 31 March 2025 at 18:24 IST

UP: गौशाला वाले बयान पर भड़के योगी के मंत्री, अखिलेश को दे डाली सलाह, वो अपना भाड़े वाले सलाहकार बदलें; मुलायम के समय...

निषाद पार्टी के नेता ने अखिलेश यादव को नसीहत दी और कहा विपक्ष हमेशा नकारात्मक संदेश देता रहता है। अखिलेश को ऐसे सलाहकार को भी बदलने की जरूरत है।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav Cow Controversy
गौशाला वाले बयान पर भड़के योगी के मंत्री, अखिलेश को दे डाली सलाह, वो अपना भाड़े वाले सलाहकार बदलें; मुलायम के समय... | Image: PTI

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उनके गौशाला के गोबर से आने वाली दुर्गंध वाले बयान को लेकर हमला बोला है। संजय निषाद ने अखिलेश यादव को अपना भाड़े वाला सलाहकार तक बदलने की नसीहत दे डाली। निषाद पार्टी के नेता ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा नकारात्मक संदेश देता रहता है। उत्तर प्रदेश एक विकसित प्रदेश बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अखिलेश को ऐसी नकारात्मक सलाह देने वाले सलाहकार को भी बदलना चाहिए।


संजय निषाद इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का उद्देश्य याद दिलाते हुए उस दिशा में भी काम करने की सलाह दे डाली। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वो गौशाला को लेकर देश के आक्रांताओं को लेकर बयानबाजी करते हैं उन्हें अपने सलाहकार को बदलने की जरूरत है। योगी के मंत्री ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के समय के अखाड़े वाले सलाहकारों की याद दिलाते हुए कहा कि आप (अखिलेश यादव) भाड़े के सलाहकारों की सलाह पर इधर उधर उलझते रहिए।

अबू आजमी पर भी साधा निशाना

वहीं यूपी के मुरादाबाद जिले में ईद के दिन नमाज विवाद को लेकर संजय निषाद ने कहा कि हमारे प्रदेश में भी ऐसे कुछ सिरफिरे लोग हैं, उनकी दवाई सिर्फ हमारी सरकार ही करती है। आज के दिन में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी सरकार में हिंसा को लेकर जीरो टॉलरेंस है। दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी। वहीं इसी दौरान योगी के मंत्री ने समाजवादी पार्टी के एक और नेता अबू आजमी को लेकर भी संजय निषाद ने निशाना साधा। महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी पर हमला बोलते हुए योगी के मंत्री ने कहा कि अगर मस्जिद आपकी प्रॉपर्टी है तो आप वहां बम धमाका करेंगे? मस्जिद में कोई दूसरा शख्स नहीं जाता है क्या?


'जिनके पुरखे पाकिस्तान नहीं गए थे और उन्हें हिन्दुस्तान पसंद नहीं आ रहा वो अब चले जाएं'

आज के दिन भी जालीदार टोपी वाले और इनके जितने भी जाली नेता हैं, इन्होंने ही देश के मुसलमानों की स्थिति को खराब कर रखा है। जिनको धर्म पसंद था वो पाकिस्तान चले गए और जिनको हिन्दुस्तान पसंद था वो ही यहां रुके। अब जिनको हिन्दुस्तान न पसंद हो तो उनके पुरखों से गलती हो गई वो अब पाकिस्तान चले जाएं। यहां क्यों रो रहे हैं? पाकिस्तान वाले तो कह रहे हैं कि वहां पर खाना, शिक्षा, रोजगार कुछ भी नहीं है उन्हें भी भारत में मिला लिया जाए। जनता ने कांग्रेस को खारिज किया, कांग्रेस की शिक्षा नीति खराब थी, 60 साल गांव के लोगों को अंग्रेजी नहीं पढ़नी थी। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लालू जी ने पूरा परिवार सेट कर लिया, दोनों लाल CM बनने को तैयार- अमित शाह
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 17:52 IST