अपडेटेड 11 March 2025 at 13:55 IST
'हम ठीक से ठोकेंगे', भरे सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसको दे डाली चेतावनी, फिर क्यों मांगने लगे माफी?
Parliament Session: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने ठोकने वाली टिप्पणी को लेकर माफी मांगी। कांग्रेस अध्यक्ष के कमेंट को लेकर जेपी नड्डा भी भड़क गए थे।
- भारत
- 2 min read

Rajya Sabha: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। मंगलवार को राज्यसभा में शिक्षा नीति को लेकर चर्चा हो रही थी, जिस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बोलने के लिए मौका मिला था। हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे बीच में खड़े हो गए और राज्यसभा में चेयर पर बैठे उपसभापति हरिवंश की ओर बात करते हुए ऐसा कमेंट कर दिया कि बीजेपी भी भड़क गई।
उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के खड़े होने पर कहा कि आपको सुबह ही बोलने का मौका दे दिया गया है। कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा कि सुबह शिक्षा मंत्री आए नहीं थे। तभी उपसभापति ने बैठने को कहा, लेकिन इससे मल्लिकार्जुन खड़गे तिलमिला गए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बोलने हैं। हमने बोलने के लिए (दिग्विजय सिंह को) तैयार भी किया है। तभी सदन के नेता प्रतिपक्ष ने कमेंट किया कि 'आपको क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे।'
उपसभापति को समझाने पर खड़गे ने गलती सुधारी
मल्लिकार्जुन खड़गे को इस गलती को सुधारने के लिए उपसभापति ने सही शब्दों का चयन भी खुद ही करवाया। ठोकेंगे वाली बात पर उपसभापति ने कहा कि 'आप दोनों (सत्ता पक्ष और विपक्ष) आपस में बहस करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप बहुत अनुभवी और लोग आपसे बहुत सीखेंगे।' उस समय मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी गलती का पता चला और फिर कहा कि हम सरकार को ठोकेंगे।
बीजेपी ने खड़गे की भाषा की निंदा की
हालांकि स्पीकर की ओर खड़गे की टिप्पणी पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया और इसकी निंदा की। जेपी नड्डा ने कहा- 'नेता प्रतिपक्ष तजुर्बेकार हैं, लंबे समय तक संसदीय कार्य के रूप में नेतृत्व किया। सदस्य के रूप में भी काम किया, लेकिन अभी जो भाषा का इस्तेमाल किया है वो निंदनीय है।' जेपी नड्डा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपनी टिप्पणी पर माफी मांग लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने चेयर के प्रति जो शब्द का इस्तेमाल किया है, वो अस्वीकार है। ये माफी योग्य नहीं है, फिर भी नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए।
Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरे सदन में अपनी गलती मानी
जब राज्यसभा में बीजेपी ने घेरना शुरू कर दिया तो मल्लिकार्जुन खड़गे माफी मांगने लगे। उन्होंने कहा- 'उपसभापति जी, मैं माफी मांगता हूं। मैंने ये शब्द आपके लिए नहीं बोला। मैं सरकार की पॉलिसी को ठोकेंगे ये बोला। अगर मेरी बात से आपको ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 13:55 IST