अपडेटेड 11 March 2025 at 13:01 IST

'किसको ज्ञान देना है आप मत समझाओ', भरे सदन में स्पीकर ओम बिरला ने किसको लगा दी लताड़; फिर बोले- चलो बैठो...

Om Birla: लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी धर्मेंद्र यादव बीच में कूद पड़े। इससे ओम बिरला को गुस्सा आ गया।

Follow : Google News Icon  
Lok Sabha Speaker Om Birla reprimanded Dharmendra Yadav
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने धर्मेंद्र यादव को फटकार लगाई. | Image: Sansad TV

Parliament Session: लोकसभा में दो सांसदों के बीच तीखी नोंकझोंक में स्पीकर ओम बिरला समाजवादी पार्टी के लीडर धर्मेंद्र यादव पर भड़क गए। टीका-टिप्पणी टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बीच शुरू हुई थी। स्पीकर ओम बिरला दोनों नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी धर्मेंद्र यादव बीच में कूद पड़े। इसके बाद भरे सदन में ओम बिरला ने भी धर्मेंद्र यादव को लताड़ दिया।

कल्याण बनर्जी लोकसभा में सत्ता पक्ष से सवाल पूछने के लिए खड़े हुए थी। दूसरी तरह से गिरिराज सिंह ने कमेंट किया था, जिसको लेकर टीएमसी के सांसद बुरी तरह से भड़क गए। उधर से कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर बीजेपी के सांसदों ने भी सवाल उठाए। उस समय लोकसभा स्पीकर ने दोनों सांसदों को शांत कराया और कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है। सभी सदस्यों से कहना है कि अन ऑफिशियल टिप्पणी का कोई भी जवाब ना दे। स्पीकर अपनी बात कह ही रहे थे कि धर्मेंद्र यादव ने शोर मचाना शुरू कर दिया और स्पीकर को सलाह देने की कोशिश की। उस पर ओम बिरला को गुस्सा आ गया।

धर्मेंद्र यादव ने ऐसा क्या बोला, स्पीकर ओम बिरला भड़के

पहले कल्याण बनर्जी को समझाते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपसे आग्रह कर रहा हूं कि आप बोलते समय शब्दों का चयन ठीक करें। आप ऑफिशियली बोल रहे हैं, जब इधर उधर से कोई अन-ऑफिशियली बोले तो उनकी टिप्पणी का कोई जवाब नहीं देना चाहिए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से ओम बिरला ने कहा कि अन-ऑफिशियल टिप्पणी का जवाब देना छोड़ दें। उसी बीच धर्मेंद्र यादव कूद पड़े और कहा कि मंत्रियों से भी कहें। इस बात पर स्पीकर ओम बिरला ने सपा सांसद को फटकार लगाते हुए कहा कि किसको ज्ञान देना है आप मत समझाओ। चलो बैठो।

कमलेश पासवान ने भी दिया हंगामे पर विपक्ष को जवाब

इस मुद्दे को यहीं खत्म करते हुए ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान को बोलने के लिए मौका दिया। हालांकि दूसरी तरह से कल्याण बनर्जी और सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव शोर कर रहे थे। विपक्ष के हंगामे पर कमलेश पासवान ने भी जवाब दे दिया और कहा कि क्या कल्याण बनर्जी आपको ये आचरण ठीक लगा है। आप 5 बार के सांसद हैं। ये कहकर कमलेश पासवान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र ना हटाएं बल्‍कि शौचालय बना दें, मनोज मुंतशिर की मांग

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 13:01 IST