अपडेटेड 5 March 2025 at 09:56 IST

'आकाश आनंद को इस पार्टी का दामन थाम...', मायावती के भतीजे पर एक्शन के बाद रामदास अठावले ने दिया बड़ा ऑफर

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उन्हें बड़ा ऑफर दिया है।

Follow : Google News Icon  
 Ramdas Athawale, Mayawati & Aakash Anand
Ramdas Athawale, Mayawati & Aakash Anand | Image: ANI

बसपा प्रमुख मायावती ( Mayawati ) ने अपने भतीजे और उनके राजनीतिक उत्ताराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद (Akash Anand) पर बड़ा एक्शन लेते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले तो आकाश को कुछ पदों से हटाया गया था, मगर इस बार बसपा चीफ उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता ही दिखा दिया। उनके इस फैसले पर सियासी गलियारों में राजनीतिक चर्चा थम नहीं रही है। इस बीच केंद्रीय रामदास अठावले ने आकाश को बड़ा ऑफर दिया है।


अपने भतीजे से मायावती की नाराजगी की अटकलें काफी लंबे समय सियासी गलियारों में चल रही थी। इस बीच मायावती ने सोमवार, (3 मार्च) को आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर करने का फैसला सुना दिया। इससे पहले मायावती ने 2 मार्च को आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटा दिया था। मायावती के इस फैसले की बड़ी वजह आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ बने। वहीं, पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद अब आकाश को नए ऑफर भी मिलने लगे हैं।

आकाश को अठावले का बड़ा ऑफर

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा, अगर आकाश आनंद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल होना चाहिए। मैं उनकों अपनी पार्टी के लिए ऑफर कर रहा हूं। मैं इस सिलसिले में उनसे मुलाकात भी करूंगा। अगर वो पार्टी में शामिल होते हैं, तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को यूपी में और मजबूती मिलेगी।

रामदास अठावले ने क्या कहा?

लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अठावले से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि आकाश को सपा से भी ऑफर की बात चल रही है। इसके जवाब में अठावले ने कहा, समाजवादी पार्टी आकाश को जरूर ऑफर कर रही होगी, मगर वो सपा में जाएंगे नहीं, क्योंकि सपा में जाकर बाबा साहब के मिशन को पुरा नहीं किया जा सकता है। बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ही सही पार्टी है। यही वजह है कि मैं उन्हें ऑफर दे रहा हूं।

Advertisement

मायावती ने क्यों लिया आकाश पर एक्शन

मायावती ने भतीजे आकाश को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद X पोस्ट में लिखा था, बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही बसपा चीफ ने ये भी कह दिया कि अब उनकी आखिरी सांस तक पार्टी में उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 'मायावती PM पद का दावेदार होंती अगर...', आकाश आनंद पर BSP सुप्रीमो के एक्शन पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 09:56 IST