अपडेटेड 8 July 2024 at 09:22 IST

'विदेशी महिला का बेटा देश का भला नहीं कर सकता', राजस्थान के मंत्री ने राहुल गांधी पर किया बड़ा हमला

राहुल गांधी की टिप्पणी पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ये विडंबना है कि विदेशी महिला की कोख से पैदा हुआ व्यक्ति कह रहा है कि हिंदू हत्यारे हैं, हिंदू हिंसक हैं।

Follow : Google News Icon  
Madan Dilawar on Rahul Gandhi Violent Hindu Remarks
मदन दिलावर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया। | Image: Facebook

Violent Hindu Remarks: राहुल गांधी की 'हिंसक हिंदू' वाली टिप्पणी पर विवाद खड़ा हुआ है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों जब संसद में हिंदुओं पर टिप्पणी की तो सत्तापक्ष भड़क गया था। उसके बाद से लगातार राहुल गांधी को जवाब दिया जा रहा है। खासकर भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष के नेता को घेर रही है। इसी क्रम में बीजेपी के नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस सांसद पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि विदेशी महिला का बेटा कभी देश का भला नहीं कर सकता है।

राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ये विडंबना है कि विदेशी महिला की कोख से पैदा हुआ व्यक्ति कह रहा है कि हिंदू हत्यारे हैं, हिंदू हिंसक हैं। ऐसे लोग लंबे समय से श्रीराम के होने पर संशय जता रहे हैं। पूर्व में भी राहुल गांधी हिंदुओं पर प्रहार कर चुके हैं और कहा था कि हिंदू मंदिरों में जाते हैं, वहां लड़कियां छेड़ते हैं। कांग्रेस को ऐसी प्रेरणा कहां से मिलती है, ये समझ से परे है।

'चाणक्य की कही बात सच हो रही है'

मदन दिलावर का कहना है, 'चाणक्य ने कहा था कि विदेशी महिला से जन्मा पुत्र या पुत्री कभी भी देश का भला नहीं कर सकता। चाणक्य की कही बात सच हो रही है। राहुल गांधी विदेशी महिला के बेटे हैं, इसलिए वो लगातार देश और राष्ट्र के खिलाफ बोलते रहते हैं।' दिलावर ने कहा कि राहुल ने पूरे देश के लोगों को हिंसक और झूठा कहा है। मुझे लगता है कि पूरे भारत और सभी हिंदुओं का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। राजस्थान के झुंझनू में पिछले दिन मदन दिलावर मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी कर फंसी महुआ मोइत्रा, दर्ज हुई एफआईआर

Advertisement

राहुल ने लोकसभा में दिया था विवादित बयान

एक जुलाई को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर टिप्पणी की। पहले राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी हिंदू नहीं है। ये देश अंहिसा का देश है, ये भय का देश नहीं है। आप लोग हिन्दू नहीं हैं। हिंदू धर्म सच के साथ खड़े होना सिखाता है। इसी बीच कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी को बीच में बोलना पड़ा था और उन्होंने कहा था कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर मुद्दा है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: लाइव: रूस और ऑस्ट्रिया दौरे पर पीएम मोदी तो झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 09:22 IST