अपडेटेड 29 July 2024 at 16:47 IST
राहुल गांधी कौन-सी फोटो दिखा रहे थे,जो भड़कते हुए लोकसभा स्पीकर ने कह दिया- 'पोस्टर नहीं आने दूंगा'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में इस बार नया पोस्टर लेकर पहुंचे थे। हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि वो पोस्टर नहीं आने देंगे।
- भारत
- 3 min read

Rahul Gandhi in Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वही गलती करने की कोशिश की, जो पिछली बार उन्होंने सदन में शिवजी की तस्वीर दिखाने समय की थी। सोमवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर संसदीय कार्यवाही का उल्लंघन करने की कोशिश की और लोकसभा में पोस्टर लेकर खड़े हो गए। हालांकि राहुल गांधी की इस हरकत के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का पारा हाई हो गया। स्पीकर ने भड़कते हुए सभी सांसदों को अपना ये संदेश पहुंचा दिया कि वो यहां पोस्टर नहीं आने देंगे।
वैसे तो राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, जो एक संवैधानिक पद होता है। हालांकि कई बार लोकसभा स्पीकर को ये बात राहुल गांधी को याद दिलानी पड़ी। बार-बार स्पीकर ने सदन की नियमों का हवाला देते हुए राहुल गांधी को समझाया था। एक बार तो ओम बिरला ने सांसद राहुल गांधी को नसीहत दे डाली कि वो पहले सदन के नियमों को ठीक से पढ़ लें। हालांकि उसके पहले राहुल गांधी इतना कुछ बोल चुके थे कि शोर शराबा जमकर हुआ। सदन में राहुल गांधी इस बार हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर लेकर आए थे, जो बजट पेश किए जाने से पहले की थी। हालांकि स्पीकर ने उन्हें दो टूक शब्दों में समझा दिया कि वो यहां इस तरह के पोस्टर ना दिखाएं।
सदन में पोस्टर नहीं आने दूंगा- स्पीकर ओम बिरला
पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि उन्हें पोस्टर के साथ लाइव टीवी पर नहीं दिखाया जा रहा है। उनका फ्रेम काट दिया जा रहा है। इसकी शिकायत राहुल गांधी ने कई बार की। फिर लोकसभा स्पीकर ने उन्हें समझाया कि ये गलत तरीका है। भड़कते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वो इस सदन में पोस्टर नहीं आने देंगे। हम सदन के भीतर पोस्टर नहीं लहराने देंगे। ये एक गलत तरीका है। हालांकि स्पीकर अपनी बात को स्पष्ट तौर पर समझा रहे थे, तो राहुल गांधी बैठ जरूर गए है। हालांकि स्पीकर की बात खत्म होने के बात राहुल गांधी ने फिर से अपनी बात शुरू की थी।
Advertisement
स्पीकर ने रोका, तो बिना पोस्टर दिखाए राहुल ने रखी बात
इस बार राहुल गांधी ने स्पीकर की बात को मान लिया था और पोस्टर नहीं दिखाया, लेकिन उन्होंने उस पोस्टर के बारे को लेकर अपनी बात रखनी शुरू की, जो वो कहना चाहते थे। राहुल ने सदन में फोटो को समझाते हुए कहा कि इसमें बजट का हवला बंट रहा है। तस्वीर में एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अफसर नहीं दिख रहा है। ये हो क्या रहा है? देश का हवला बंट रहा है और इसमें 73 फीसदी आबादी से आने वाला कोई नहीं है। ये लोग हलवा खा रहे हैं और बाकी देश को हलवा नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 20 अफसरों ने देश का बजट तैयार किया है। हिंदुस्तान का जो हलवा है, वो 20 लोगों ने बांटने का काम किया है। 90 प्रतिशत लोगों में से यहां सिर्फ दो हैं, एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी। हलवा सेरेमनी के फोटो में एक भी नहीं हैं। दोनों अफसरों को पीछे कर दिया गया। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता था कि बजट में जातीय जनगणना की बात हो। देश के 95 फीसदी जनता जातीय जनगणना चाहती है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 16:47 IST