Published 10:23 IST, September 10th 2024
अमेरिका में PM मोदी पर जुबानी हमला करते-करते राहुल ने क्यों कहा-मैं इनसे सहानुभूति रखता हूं...
राहुल गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल उठाया।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन राहुल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया और छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का दबाव बनाया मगर सब कुछ एक सेकंड में गायब हो गया। उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और एक सेकंड में डर गायब हो गया। वहीं, एक सवाल के जवाब में राहुल ने यह भी कहा कि वो पीएम मोदी नफरत नहीं करते हैं।
राहुल गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम के दौरान हालिया संपन्न हुए लोकसभा चुनाव, जाति जनगणना से लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर खुलकर बात की। राहुल ने कहा, जाति जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया। ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं। मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब थी। उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था। उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे। चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे। पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी देश भर में अपना काम करें। मैं इसे नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं।
मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता-राहुल गांधी
वहीं, एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि ऐसा नहीं कि मैं पीएम मोदी से नफरत करता हूं, मैं तो बस उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं। कांग्रेस सांसद ने कहा, भारत भाषाओं, परंपराओं, धर्म का एक संघ है। जब भारतीय लोग अपने धार्मिक स्थानों पर जाते हैं, तो वे अपने देवता के साथ विलीन हो जाते हैं। यह भारत की प्रकृति है। भाजपा और आरएसएस की गलतफहमी यह है कि वे सोचते हैं कि भारत एक अलग-अलग चीजों का पूरा समूह। मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता। मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता, कई क्षणों में मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं।
56 इंच का सीना इतिहास बना
राहुल ने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, संसद में मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि श्री मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है।
Updated 12:18 IST, September 10th 2024