अपडेटेड 30 July 2024 at 20:11 IST

पंजाब: शिरोमणि अकाली दल ने अपने आठ बागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

पार्टी ने परमिंदर सिंह ढींडसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ को भी पार्टी से निकाल दिया है।

Follow : Google News Icon  
Shiromani Akaldi Dal chief Sukhbir Singh Badal has maintained that his party will protest at Punjab CM's residence
शिरोमणि अकाली दल | Image: Image: PTI

शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर समेत आठ बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन नेताओं ने पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत की थी।

कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ‘‘साजिश के तहत’’ की गई ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ को गंभीरता से लेते हुए, शिअद की अनुशासन समिति ने चंदूमाजरा, कौर और पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है।

पार्टी ने 8 बागी नेताओं का दिखाया बाहर का रास्ता

पार्टी ने परमिंदर सिंह ढींडसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ को भी पार्टी से निकाल दिया है।

Advertisement

अनुशासन समिति का नेतृत्व वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भुंडर ने किया। इसने कहा कि लंबी चर्चा के बाद समिति ने निष्कर्ष निकाला कि ये नेता अपने कृत्यों से पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं।

वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग ने की थी बादल के खिलाफ बगावत

Advertisement

पिछले माह वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग ने बादल के खिलाफ बगावत कर मांग की थी कि पंजाब में लोकसभा चुनावों में शिअद के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बगावत करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व सांसद चंदूमाजरा, एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, परमिंदर सिंह ढींडसा, सरवन सिंह फिल्लौर और सुरजीत सिंह रखड़ा तथा पार्टी के नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: 'अर्जुन की तरह निशाना मछली की आंख पर', जाति जनगणना पर सदन में बोले राहुल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 20:11 IST