Advertisement

अपडेटेड 30 July 2024 at 19:33 IST

'अर्जुन की तरह निशाना मछली की आंख पर', जाति जनगणना पर सदन में बोले राहुल गांधी

अनुराग ठाकुर ने राहुल पर टिप्पणी की जिस पर विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। पीठासीन सभापति बोले कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Rahul Gandhi
'अर्जुन की तरह निशाना मछली की आंख पर', जाति जनगणना पर सदन में बोले राहुल गांधी | Image: ANI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सदन में कहा कि उन्हें अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख ही दिखाई दे रही है और वह देश में जाति आधारित जनगणना करवाकर रहेंगे। उन्होंने सदन में बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर की एक टिप्पणी के बाद यह कहा। ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की जिस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, अनुराग ठाकुर जी ने मुझे अपमानित किया है … मगर मुझे अनुराग ठाकुर से कोई माफ़ी नहीं चाहिए। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं।' समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ठाकुर की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा सदन के अंदर किसी सदस्य की जाति नहीं पूछी जा सकती। उन्होंने कहा, 'आप जाति कैसे पूछ सकते हैं? आप जाति नहीं पूछ सकते।'

आप कितनी भी गालियां दो, मेरा निशाना अर्जुन की तरह लक्ष्य परः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, 'आप लोग मेरा जितना अपमान करना चाहते है, आप ख़ुशी से करिए … आप रोज़ करिए। मगर एक बात मत भूलिए, कि जाति जनगणना हम करवाकर रहेंगे।' उन्होंने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उनके लिए लड़ता है उसको गाली खानी पड़ती है। राहुल गांधी ने कहा, 'मैं ये सब गालियां ख़ुशी से खाऊँगा क्योंकि जैसे महाभारत में अर्जुन को सिर्फ़ मछली की आंख ही दिखाई दे रही थी उसी तरह मुझे भी सिर्फ़ मछली की आँख ही दिखाई दे रही है। हम जाति जनगणना करवा के दिखाएंगे।'


'जिसको जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना...'- अनुराग ठाकुर

संसद के बजट सत्र के बजट पर चर्चा हो रही थी इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों का हवाला देते हुए बताया कि हर कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं पूछना चाहता हलवा किसे मिला? कुछ लोग ओबीसी की बात करते हैं। इनके लिए ओबीसी का मतलब है, ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन। मैंने कहा था, जिसको जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है। मैंने नाम किसी का नहीं लिया था, लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए।'

यह भी पढ़ेंः 'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है...',सदन में राहुल के आरोप के बाद हंगामा

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 19:33 IST