अपडेटेड 16 May 2025 at 09:26 IST

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी हुई शराब से बदनाम, दिल्ली के बाद पंजाब तक नहीं मिल पाया है छुटकारा!

पंजाब का विषय जहरीली शराब का है, जिसके चक्कर में हालिया घटना में अमृतसर जिले के अंदर 27 लोग मर गए। हो सकता है कि शराब माफियाओं और उन्हें शरण देने वालों के लिए ये संख्या छोटी हो, लेकिन 27 लोगों की मौत ने उनके परिवारों के एक-एक सदस्य को झकझोर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejriwal-Bhagwant Mann
Arvind Kejriwal-Bhagwant Mann | Image: ANI

Punjab Hooch Tragedy: ये अलग कहानी है कि आम आदमी पार्टी शराब का पीछा कर रही है या शराब आम आदमी पार्टी का पीछा कर रही है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर गहरे काले धब्बे पंजाब तक लग चुके हैं। पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में शराब को लेकर विवादों में फंसी रही। नौबत ये आ गई कि दिल्ली की जनता ने शराब के कथित घोटाले के बाद केजरीवाल और उनका पार्टी AAP को सत्ता से उखाड़ फेंका। हालांकि दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में शराब को लेकर बदनाम हो चुकी है।

पंजाब का विषय जहरीली शराब का है, जिसके चक्कर में हालिया घटना में अमृतसर जिले के अंदर 27 लोग मर गए। हो सकता है कि शराब माफियाओं और उन्हें शरण देने वालों के लिए ये संख्या छोटी हो, लेकिन 27 लोगों की मौत ने उनके परिवारों के एक-एक सदस्य को झकझोर दिया है। ऐसी घटनाओं में अक्सर सिस्टम ही दोषी ठहराया जाता है, क्योंकि मरने वाले लोगों ने कच्ची और जहरीली शराब पी थी। अवैध फैक्ट्रियों में शराब बनने से लेकर जनता के बीच पहुंचना ये सिस्टम का फेलियर है या राजनीतिक परिभाषा में ये मिलीभगत का नतीजा है। खैर, जो भी है लेकिन इसमें मरने वाले लोग गरीब-मजदूर वर्ग के हैं और ऐसे में सत्ता पर सवाल उठते हैं।

भगवंत मान और AAP पर BJP के तीखे हमले

बीजेपी की चंडीगढ़ इकाई कहती है कि एक और त्रासदी, वही सरकारी विफलता है। पंजाब में अवैध शराब के कारण निर्दोष लोगों की जान चली गई। बलि के बकरों को निलंबित किया जा रहा है, लेकिन असली अपराधी अभी भी सत्ता में हैं। बीजेपी का यहां तक कहना है कि भगवंत मान और उनके मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर का समय आ गया है। 

कुछ इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का हाथ नशा और शराब माफिया के साथ है। शहजाद पूनावाला कहते हैं- 'जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। ये पंजाब में पहली घटना नहीं है। जिस पंजाब को नशा मुक्त बनाने की बात थी, आम आदमी पार्टी के चलते ये नशायुक्त बन चुका है।' शहजाद पूनावाला यहां तक कहते हैं कि ये AAP की ओर से राज्य प्रायोजित हत्याएं हैं।

Advertisement

INDI में AAP की सहयोगी कांग्रेस भी बिफरी

सिर्फ बीजेपी ये आरोप नहीं लगा रही है। INDI अलायंस में आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस के सांसद भी आरोप लगा रहे हैं। अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला के आरोप और भी गंभीर हैं। वो 'X' पर लिखते हैं- 'सीएम साहब भगवंत मान... आपकी जानकारी के लिए- अमृतसर के जंडियाला, राजा सांसी, लोपोके चोगवान, अजनाला और झुग्गी बस्तियों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। एक शक्तिशाली नेटवर्क 5 क्षेत्रों में काम करता है, जिनमें से प्रत्येक का अपना मुखिया है। सिर्फ 1 सप्लायर पकड़ा गया, लेकिन उसे हिरासत में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है। वो सिस्टम को हंसी में उड़ा देता है और बेखौफ काम करता रहता है।'

गुरजीत सिंह औजला आगे लिखते हैं- 'सार्वजनिक चर्चाओं के अनुसार जंडियाला इस पूरे गठजोड़ का जाना-माना केंद्र है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोग खुलेआम कहते हैं कि पुलिस, आबकारी और प्रशासन आपस में मिले हुए हैं। आपके सालों से तैनात चहेते अधिकारी या तो बिक चुके हैं या चुप हो गए हैं। उन्हें क्या हिस्सा मिलता है? मंत्री और विधायक चुप रहते हैं। गरीब मरते रहते हैं। ये विफलता नहीं है - ये पंजाब के साथ सरकार की ओर से किया गया विश्वासघात है। मैं उच्च स्तरीय जांच, गिरफ्तारी और सभी समझौतावादी उच्च अधिकारियों के निलंबन की मांग करता हूं।'

Advertisement

शराब से कितना कमाती है पंजाब की सरकार?

27 फरवरी 2025 में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार एक नई आबकारी नीति लाई थी। कैबिनेट से आबकारी नीति को मंजूरी दी गई और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 11,020 करोड़ का आबकारी राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया। ये पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 874.05 करोड़ रुपये अधिक था। इससे सरकार दारू से होने वाली कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे फरवरी 2025 में आए एक आधिकारिक सरकारी बयान में कहा गया कि आबकारी नीति 2024-25 के लिए 10,145 करोड़ का लक्ष्य था और राज्य सरकार ने 10200 करोड़ रुपये जुटाए। पंजाब में ये पहली बार था कि आबकारी नीति के जरिए आए संग्रह (राशि) ने  10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।

यह भी पढे़ं: इस राज्य में आज बंद हैं सरकारी संस्थान से लेकर सभी स्कूल-कॉलेज,जानें वजह

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 09:26 IST