Advertisement

अपडेटेड 16 May 2025 at 09:04 IST

इस राज्य में आज बंद हैं सरकारी संस्थान से लेकर सभी स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक अवकाश घोषित, जानें वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जो छुट्टियों की लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक 16 मई 2025 को देश के एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही आज सभी शिक्षण संस्थान भी नहीं खुलेंगे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Bank & School Closed Today
Bank & School Closed Today | Image: Pixabay

मई के महीने में कई पर्व त्योहार होने की वजह से बैंकों से लेकर स्कूलों तक में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। आज, 16 मई को भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। ऐसे में बैंक से लेकर सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब बंद रहेंगे। तो अगर आप बैंक से जुड़े काम को आज निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले जान लें आपके राज्य बैंक बंद है या खुला। जानते हैं 16 मई को क्या है जिस वजह से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जो छुट्टियों की लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक 16 मई 2025 को देश के एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। तो आप अगर इस राज्य के नागरिक हैं तो बैंक जानें से पहले जान लें ताजा अपडेट। बैंक के साथ-साथ इस राज्य में आज सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।

16 मई सिक्किम राज्य दिवस 

16, मई शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस (Sikkim Day 2025) है। भारत का 22वां राज्य बनने के उपलक्ष्य में आज सिक्कम अपना स्थापना दिवस मनाता है । सिक्कम स्थापना दिवस के दिन राजकीय अवकाश रहता है, ऐसे बैंक से लेकर सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर में Public Holiday है।  हालांकि, देश के अन्य राज्य में 16 मई को सरकारी छुट्टी नहीं है। बैंक और शिक्षण संस्थान भी खुले हैं।

बंद रहेंगे बैंक और स्कूल-कॉलेज

बता दें कि हर साल 16 मई को गंगटोक में "गंगटोक डे" बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। मई 1975 को सिक्किम आधिकारिक रूप से भारत का 22वां राज्य बना था और गंगटोक उसकी राजधानी घोषित हुई थी। इसी ऐतिहासिक दिन की स्मृति में हर साल गंगटोक में राज्य दिवस मनाया जाता है।इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सार्वजनिक अवकाश की वजह ,सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब बंद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें:  SC में रेप के दोषी ने पीड़िता को प्रपोज, शादी के लिए भी हुए राजी, फिर...

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 09:04 IST