अपडेटेड 29 July 2025 at 20:55 IST
'9 मई को पाकिस्तान ने करीब 1000 ड्रोन और मिसाइलों से हमले करने की कोशिश की, भारत ने आसमान में ही चूर-चूर कर दिया', PM मोदी का बड़ा खुलासा
PM Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया कि 9 मई की रात क्या हुआ था? कैसे पाकिस्तान ने भारत पर 1000 ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ये मिसाइल भारत के किसी भी हिस्से में गिरती, तो वहां भयंकर तबाही मच सकती थी।
- भारत
- 3 min read

PM Narendra Modi in Loksabha: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कई खुलासे किए। उन्होंने यह भी बताया कि सीजफायर से पहले 9 मई की रात क्या हुआ था? उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान ने उस रात भारत पर 1000 ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत सेना ने हर अटैक को नाकाम किया।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का बड़ा खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान PM मोदी ने बताया कि मैं एक आंकड़ा बताना चाहता हूं। पूरा देश गर्व से भर जाएगा। 9 मई को पाकिस्तान ने करीब 1000 मिसाइलों और ड्रोन्स से भारत पर बहुत बड़ा हमला करने की कोशिश की थी। ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरती तो वहां भयंकर तबाही मच सकती थी, लेकिन भारत ने इन्हें आसमान में ही इन्हें चूर-चूर कर दिया। हर देशवासी को इससे गर्व हो रहा है। कांग्रेस के लोग इंतजार कर रहे थे कि कुछ तो गड़बड़ होगी, मोदी मरेगा। कहीं तो फंसेगा।
PM ने बताया क्यों किया था आदमपुर एयरबेस का दौरा?
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमले का झूठ फैलाया। उन्होंने इस झूठ को बेचने की भरपूर कोशिश की। पूरी ताकत भी लगा देगी। मैं अगले ही दिन आदमपुर पहुंचा और खुद जाकर उनके झूठ को मैंने बेनकाब कर दिया। तब जाकर उनकी अक्ल ठिकाने लगी कि ये झूठ चलने वाला नहीं है।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खड़े रहने की गलती नहीं करता। उसने निलर्ज्ज होकर आतंकवादियों के साथ खड़े होने का फैसला किया। हम पूरी तरह तैयार थे। हम भी मौके की तलाश में थे। हमने दुनिया को बताया कि हमारा लक्ष्य आतंकवाद है, आतंकवादियों के आका है और आतंकियों के ठिकाने है। जब पाकिस्तान ने आतंकियों की मदद में आने का फैसला किया और मैदान में उतरने की कोशिश की। भारत की सेना ने सालों तक याद रहेगा, ऐसा करारा जवाब दिया।
Advertisement
'गिड़गिड़ाया PAK- बस करो, बहुत मारा’
उन्होंने कहा कि 9 मई की मध्य रात्रि हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी। पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया। जब इतना कड़ा प्रहार हुआ, तब जाकर पाकिस्तान ने फोन करके DGMO के सामने गुहार लगाई कि बस करो, बहुत मारा। अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। प्लीज हमला रोक दो। भारत ने तो पहले दिन 7 मई को कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है कि आप कुछ करोगे, तो महंगा पड़ेगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 20:55 IST