अपडेटेड 29 July 2025 at 19:28 IST

अब मोदी फंसा... अभिनंदन का नाम लेकर PM ने ऐसा क्या कहा कि लोकसभा में लगे- 'मोदी-मोदी' के नारे

PM Modi in Lok sabha: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर तेज गति से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। कांग्रेस को पाकिस्तान के मुद्दे इंपोर्ट करने पड़ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Narendra Modi in Lok Sabha
लोकसभा में पीएम मोदी | Image: Republic Digitial

PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि मैं लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस किया, तो उसे इसका करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में वीर कमांडर अभिनंदन का जिक्र कर कुछ ऐस कहा कि लोकसभा में 'मोदी-मोदी' के नारे लगने  लगे।

मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर कांग्रेस- PM मोदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है, आज का भारत आत्मनिर्भरता के मंत्र को लेकर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। 16 घंटे से जो चर्चा चल रही है... दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान के मुद्दे इंपोर्ट करने पड़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। देश का मिजाज देख इनके सुर बदलने लगे और कहने लगे कि ये तो हमने भी की थी। एक नेता ने कहा कि हमने 3 सर्जिकल स्ट्राइक की थी, दूसरे नेता ने कहा 6, तीसरे ने कहा कि 15 सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जितना बड़ा नेता, उतना बड़ी संख्या।

'डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आए…'

उन्होंने कहा कि बालाकोट में सेना ने एयरस्ट्राइक भी की, तब उन्होंने समझदारी दिखाई, लेकिन फोटो मांगने लगे। कहां क्या गिरा, कितना तोड़ा... पाकिस्तान भी यही पूछता था। इतना ही नहीं जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए, तो पाकिस्तान में खुशी का माहौल होना स्वाभाविक था। यहां पर भी कुछ लोग थे जो कानों-कानों में कह रहे थे अब मोदी फंसा। अब अभिनंदन वहां है, मोदी लाकर दिखा दें। अब देखते हैं मोदी क्या करता है। डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आए। पीएम मोदी के इतना बोलते ही वहां एनडीए के सांसदों ने मेज थपथपाते हुए 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।

Advertisement

आतंकियों को देख यहां भी कुछ लोग रो रहे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम अभिनंदन को ले आए, तब इनकी बोलती बंद हो गई। इनको लगा कि यार नसीब वाला आदमी है, हमारा हथियार हाथ से निकल गया। पहलगाम हमले के बाद हमारा BSF जवान पाकिस्तान के कब्जे में गया। तो इनको लगा कि वाह बड़ा मुद्दा हाथ आ गया है। अब मोदी फंस जाएगा। अब मोदी की फजीहत जरूर होगी। इनके इको सिस्टम ने सोशल मीडिया में पर बहुत सारी कथाएं वायरल की। बीएसएफ के जवान और उसके परिवार का क्या होगा, वो वापस आएगा या नहीं... न जाने क्या क्या चला दिया। BSF का वो जवान भी आन-बान शान के साथ वापस आया।

उन्होंने कहा कि आतंकी रो रहे हैं, आतंकिवादियों के आका रो रहे हैं और उनको रोते देखकर यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पहलगाम हमले के 3 दिन बाद कांग्रेस कहने लगी- कहां गई 56 इंच की छाती, कहां है मोदी लेकिन इनका छिछोरापन...', लोकसभा में बोले PM मोदी
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 19:28 IST