अपडेटेड 19 January 2025 at 00:08 IST
BPSC छात्रों के समर्थन में आए राहुल गांधी, प्रशांत किशोर ने किया तंज, कहा- देर आए दुरुस्त आए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी BPSC छात्रों के समर्थन में आए और उनसे मुलाकात की। इसे लेकर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए।
- भारत
- 3 min read
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स के साथ-साथ जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बीच इसे रद्द करने की मांग को लेकर उम्मीदवारों के एक समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी स्टूडेंट्स से मुलाकात की। इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए।
राहुल ने प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक होटल में मुलाकात भी की। प्रतिनिधिमंडल ने राहुल से गर्दनीबाग का दौरा करने का आग्रह किया, जहां कई अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर 24 घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी को पहले ही आना चाहिए था। राहुल जी ने देरी कर दी, मामला न्यायलय में पहुंच गया है। खैर देर आये दुरुस्त आए।"
कांग्रेस भी साथ आकर बच्चों के हित में काम करे: प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी साथ में आए, बच्चे के हित में काम करे हम तो 14 दिन से धरने पर बैठे हैं। कांग्रेस के पास अच्छे वकिलों की फौज है। इसे लीगल रुप में काम करना चाहिए। छात्रों पर फर्जी FIR हुआ है, उसमें बच्चों का सहयोग करे।
नीतीश कुमार पर पीके का तंज
बिहार सीएम पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी का पिछले दो साल से जो आव भाव दिख रहा है, इनका मानसिक हालत ठीक नहीं है। इनका इलाज करवाना चाहिए। नीतीश कुमार आजकल बेतुकी बयान दे रहे हैं। अपने कैबिनेट के मंत्री को नहीं पहचानते हैं। उनके नाम नहीं पता है। हम लोग अगले दो तीन मे आरटीआई दाखिल करेंगे कि नीतीश जी देश-विदेश में सरकारी खर्चे पर इलाज के लिये गए उसका हिसाब लिया जायेगा।
Advertisement
प्रशांत किशोर ने की चिराग पासवान की तारीफ
वहीं चिराग पासवाम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर का सपोर्ट किया ये महत्वपूर्ण नहीं है। चिराग पासवान ने बिहार के बच्चों का सपोर्ट किया है इसके लिए उनका स्वागत किया जाना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं वे सुलझे हुए व्यक्ति और नेता हैं, मेरे मित्र हैं। थोड़े देर से सही पर उन्होंने बोला है तो चिराग जी का स्वागत कर रहे हैं... अभी तक विपक्ष बोल रहा था लेकिन अब भारत सरकार में मंत्री और आपके सहयोगी दल के नेता बोल रहे हैं कि BPSC परीक्षा में धांधली हुई है और री-एग्जाम होना चाहिए। अब भाजपा और JDU के नेता इसका जवाब दें।"
इसे भी पढ़ें: ये है आकाश कन्नौजिया, जिसे दुर्ग से सैफ मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, फोटो ऐसे खिंचवाई जैसे मॉडलिंग के लिए...
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 January 2025 at 00:08 IST