अपडेटेड 18 January 2025 at 23:35 IST

ये है आकाश कन्नौजिया, जिसे दुर्ग से सैफ मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, फोटो ऐसे खिंचवाई जैसे मॉडलिंग के लिए...

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आकाश कन्नौजिया नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। हिरासत में ऐसे फोटो खिंचवाई जैसे मॉडलिंग के लिए ऑडिशन देना हो।

Follow : Google News Icon  
Saif Ali khan Stabbed
सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध हिरासत में लिए गए। | Image: X

Saif Ali khan Stabbing Case: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी ये पुष्टि नहीं हुई है कि इसका इस मामले से कोई लेना-देना है या नहीं। हिरासत में लिए गए संदिग्ध का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया है, जिसकी उम्र 31 साल है। पुलिस के हिरासत में लिए जाने के बाद संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है।

संदिग्ध आकाश ने पुलिस की हिरासत में फोटो ऐसे खिंचवाई है, जैसे कि मॉडलिंग के लिए तस्वीर निकाली जा रही हो। निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को 12:24 बजे सहायक पुलिस निरीक्षक, जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले मामले का एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी भेजी गई।

पुलिस की हिरासत में संदिग्ध ने खिंचवाई मॉडलिंग वाली फोटो


आज रात रायपुर पहुंचेगी मुंबई पुलिस

संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिन्होंने पुष्टि की कि वही व्यक्ति है। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। मुंबई पुलिस की टीम संदिग्ध को लेने के लिए आज रात 20:00 बजे रायपुर पहुंचेगी। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग में हिरासत में रखा गया है।

वहीं मध्य प्रदेश में भी पुलिस का एक्शन जारी है। मध्य प्रदेश की पुलिस ने भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बता दें, बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के ऊपर उनके ही घर में हमला करने वाले हमलावर की तलाश और जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें बनाई है। हालांकि, अबतक ये पुष्टि नहीं किया जा सका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले में इन दो संदिग्धों की कोई भूमिका है या नहीं।

Advertisement

संदिग्ध ने हमला करने के बाद खरीदा हेडफोन

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दादर में उस मोबाइल फोन की दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकाला है, जहां से कथित संदिग्ध व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद ‘ईयरफोन’ खरीदे थे। संदिग्ध व्यक्ति ‘ईयरफोन’ खरीदने के लिए ‘इकरा’ नाम की दुकान पर गया था।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में FIR दर्ज

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 23:35 IST