अपडेटेड 10 March 2025 at 17:00 IST

Lok Sabha: लोकसभा में कल्याण बनर्जी और कनिमोझि के बीच नोकझोंक

द्रमुक के लगातार विरोध के बीच कल्याण बनर्जी ने पार्टी सदस्यों से उन्हें बोलने देने को कहा और अपनी बात जारी रखी। बनर्जी के बोलने के बाद विरोध अधिक मुखर हो गया।

Follow : Google News Icon  
dmk mp kanimozhi vs tmc mp kalyan banerjee
कल्याण बनर्जी और कनिमोझि के बीच नोकझोंक | Image: Sansad TV

Parliament Session: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और द्रमुक की नेता कनिमोझि के बीच सोमवार को लोकसभा में उस वक्त तीखी नोकझोंक हुई जब वे मतदाता सूची की कथित विसंगतियों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 के कार्यान्वयन से जुड़े अपने मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे।

नोकझोंक उस समय शुरू हुई जब शून्यकाल के दौरान मतदाता सूची के मुद्दे पर बोलने के लिए बनर्जी खड़े हुए। कनिमोझी सहित द्रमुक के कई सदस्यों ने विरोध करते हुए मांग की कि उनकी पार्टी की सांसद सुमति को एनईपी, 2020 और इसके तीन-भाषा फॉर्मूले के कार्यान्वयन पर उनकी बात रखने की अनुमति दी जाए।

द्रमुक के लगातार विरोध के बीच बनर्जी ने पार्टी सदस्यों से उन्हें बोलने देने को कहा और अपनी बात जारी रखी। बनर्जी के बोलने के बाद विरोध अधिक मुखर हो गया तथा उनके और कनिमोझि के बीच तीखी नोकझोंक हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सुप्रिया सुले, कनिमोझि को उनकी सीट पर ले गईं और उनके कान में कुछ कहा। सुमति के बोलने के बाद भी द्रमुक सदस्य विरोध करते रहे।

यह भी पढ़ें: 'नहीं लाए तो मुझे कार्रवाई...', बिरला ने क्यों BJP से मांगा प्रस्ताव?

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 17:00 IST