अपडेटेड 10 March 2025 at 17:16 IST

'सरकार नहीं लाई तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी', लोकसभा में किस मुद्दे पर ओम बिरला ने मांगा प्रस्ताव? मंत्री को देना पड़ा जवाब

स्पीकर ओम बिरला को सत्ता पक्ष से कहते सुना गया कि आप प्रस्ताव तैयार करिए और सदन में लाजिए। अगर सरकार प्रस्ताव लेकर नहीं आती है तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Follow : Google News Icon  
Loksabha Speaker Om Birla and Minister Kiren Rijiju
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और मंत्री किरेन रिजिजू | Image: Sansad TV

Parliament Session: लोकसभा में सोमवार को स्पीकर ओम बिरला के तेवर आक्रामक देखे गए। सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान ओम बिरला इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने सरकार को भी लपेट लिया। संसद सत्र के दौरान लोकसभा में हुए वाकये को देखकर सरकार की तरफ से मंत्री किरेन रिजिजू को भी जवाब देना पड़ गया। वो इसलिए कि ओम बिरला ने दो टूक शब्दों में सत्ता पक्ष से कह दिया था कि अगर आप प्रस्ताव नहीं लाए तो मुझे खुद कार्रवाई करनी पड़ेगी।

स्पीकर ओम बिरला को सत्ता पक्ष से कहते सुना गया कि आप प्रस्ताव तैयार करिए और सदन में लाजिए। अगर सरकार प्रस्ताव लेकर नहीं आती है तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। असल में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्ष के एक सांसद के खिलाफ प्रस्ताव लाने की बात रहे थे, जिन्होंने चेयर की तरफ उंगली उठाई थी। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद की मर्यादा से सदन चलेगा। अगर कोई सदन की मर्यादा का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही होगी। हालांकि लोकसभा में मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के सांसद की हरकत को लेकर निंदा की।

कहां से शुरू हुआ लोकसभा में हंगामा?

मामला ये था कि डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने स्पीकर ओम बिरला पर सवाल उठा दिए थे। बात यहां से शुरू हुई कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाषा विवाद को लेकर जवाब दिया और डीएमके पर आरोप लगाए थे। विपक्ष के सदस्यों से ये आरोप बर्दाश्त नहीं हुए और सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। इसी बीच में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने स्पीकर ओम बिरला पर ही सवाल उठाए, जिससे लोकसभा अध्यक्ष को गुस्सा आ गया।

DMK सांसद पर क्यों स्पीकर को गुस्सा आया?

विपक्ष के सदस्य ने चिल्लाते हुए आरोप लगाए कि आप (लोकसभा स्पीकर) पक्षपात कर रहे हैं। डीएमके सांसद की टिप्पणी को लेकर स्पीकर ने जवाब दिया और कहा कि आप बोलते समय ध्यान रखना कि ये रिकॉर्ड में नहीं है। अगर ये रिकॉर्ड पर होता तो मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करता। स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा- 'आज की बात सुन लें और ऐसा ही करूंगा।' विपक्ष के सदस्य को चुनौती देते हुए स्पीकर ने कहा कि आप सीट पर जाकर रिकॉर्ड में बोलिए, मैं आपके खिलाफ कार्रवाई करता हूं। स्पीकर के बाद बीजेपी के सदस्यों ने डीएमके सांसद की टिप्पणी का विरोध किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इनका फ्रेशर कोर्स कराया जाए', सदन में ऐसा क्या हुआ कि भड़के जेपी नड्डा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 16:32 IST