अपडेटेड 22 April 2025 at 14:25 IST

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर भड़के सांसद पप्पू यादव, कहा- BJP ममता दीदी को चैलेंज नहीं कर सकती, वो पिछले दरवाजे से...

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, भाजपा भारत में कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती।

Follow : Google News Icon  
Pappu Yadav
पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना | Image: PTI

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में बीते दिनों भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी। हालात वहां अब भी तनावपूर्ण हैं।  केंद्र सरकार ने केंद्रीय फोर्स को वहां पर तैनात किया है। इस घटना को लेकर ममता सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राज्य सरकार हर तरफ से घिर गई है। वहीं, बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। अब BJP की इस मांग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है।


पटना में जब पत्रकारों ने सांसद पप्पू यादव से सवाल किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है, क्या आप इसका समर्थन करेंगे? इसके जवाब में पप्पू यादव ने कहा, केंद्र के साथ हम क्यों कहेंगे की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। हम बीजेपी की तरह संविधान विरोधी बात नहीं करेंगे।

BJP पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहती है-पप्पू यादव

बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा, भाजपा भारत में कभी भी अकेले चुनाव नहीं जीत सकती। ये किसी के कंधे पर बंदूक रख कर ही जीत सकते हैं। भाजपा किसी के सहारे ही जीत सकती है और उसको मार कर अपनी सरकार बना सकती है। भाजपा जहां सरकार नहीं बनाएगी वहां राष्ट्रपति शासन के तहत राज करना चाहती है। इस जन्म में भाजपा बंगाल में जीत नहीं सकती। इसलिए अब ये पिछले दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं।

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर SC में सुनवाई

बता दें कि बंगाल में हुई हिंसा और राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार, 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से आग्रह किया है कि वह केंद्र सरकार को संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत राज्यपाल से राज्य की स्थिति पर रिपोर्ट मांगने का निर्देश दें साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की अपील की गई है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव को लेकर बड़ी हलचल, आज अमित शाह से मिलेंगे जीतनराम मांझी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 14:25 IST