अपडेटेड 22 April 2025 at 13:48 IST

BREAKING: बिहार चुनाव को लेकर बड़ी हलचल, आज अमित शाह से मिलेंगे जीतनराम मांझी; सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

पूर्व सीएम और HAM प्रमुख जीतनराम मांझी आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दोनों की मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होगी।

Follow : Google News Icon  
Jitan Ram Manjhi & Amit Shah
Jitan Ram Manjhi & Amit Shah | Image: PTI

बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी सियासी दल जोर-शोर से मैदान में उतर गए हैं। वहीं, सीट बंटवारे को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों प्रमुख दलों में मंथन जारी है। इसी बीच आज, 22 अप्रैल को पूर्व सीएम और HAM प्रमुख जीतनराम मांझी दिल्ली आ रहे हैं। बिहार चुनाव को लेकर मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेंगे। चर्चा है कि दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात होगी। 

बिहार में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पहली बैठक राजधानी पटना में हो चुकी है। वहीं, अब सत्ताधारी NDA में भी सीटों बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस कड़ी में मंगलवार, 22 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात दिल्ली में शाह के बंगले पर होगी।

अमित शाह से मिलेंगे जीतनराम मांझी

जानकारी के मुताबिक, जीतनराम मांझी मंगलवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों में प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मांझी बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शाह के साथ चर्चा करेंगे। 

मांझी इतनी सीटों पर कर सकते हैं दावेदारी

दरअसल, चुनाव को लेकर मांझी ने बीते दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह दावा किया था कि बिहार विधानसभा में उनकी पार्टी के कम से कम 20-25 विधायक होने चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया था कि बिहार में HAM का जनाधार मजबूत हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मांझी इसी आधार पर 40 विधानसभा सीटों पर दावेदारी कर सकते हैं।

 यह भी पढ़ें: निशिकांत का कांग्रेस पर एक और हमला, अब जज बहरुल इस्लाम का खोला चिट्ठा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 13:05 IST