sb.scorecardresearch

Published 21:38 IST, September 19th 2024

'पन्नू-पाकिस्तान-चीन सब करता है सपोर्ट', राहुल गांधी का क्या है कनेक्शन? गिरिराज सिंह का तीखा प्रहार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर तीखा हमला किया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Union Minister Giriraj Singh
Union Minister Giriraj Singh | Image: X

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर एक बार फिर तीखा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) के बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है।

सोशल मीडिया 'एक्स' गिरिराज सिंह ने लिखा,

"राहुल गांधी का क्या कनेक्शन है??

पन्नू सपोर्ट करता है...
पाकिस्तान सपोर्ट करता है..
चीन सपोर्ट करता है...
आतंकवादी संगठन सपोर्ट करता है...
टुकड़े टुकड़े गैंग सपोर्ट करता है...
टूल-किट सपोर्ट करता है...
कश्मीर अलगाववादी सपोर्ट करता है...
खालिस्तानी सपोर्ट करता है …

ये तो तय है कि जिसे इन सबका सपोर्ट मिलेगा वो भारत का सपोर्ट नहीं करेगा।

फिर रवनीत बिट्टू का पुतला क्यों जलाना ?"

कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने जलाया रवनीत बिट्टू का पुलता

बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान के बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए विरोघ प्रदर्शन किए और उनका पुतला भी जलाया।

कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस ने बिट्टू, भाजपा नेता तरविंदर मारवाह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह तथा शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353, 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में की गयी टिप्पणी को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की थी और उन्हें ‘‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’’ बताया था।

भाजपा नेताओं रघुराज सिंह, मारवाह और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने भी राहुल गांधी के बारे में विवादास्पद बयान दिए थे।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के खिलाफ जो टिप्पणी की, उस पर कायम हूं: रवनीत सिंह बिट्टू

Updated 21:38 IST, September 19th 2024