अपडेटेड 19 September 2024 at 19:46 IST
राहुल गांधी के खिलाफ जो टिप्पणी की, उस पर कायम हूं: रवनीत सिंह बिट्टू
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर अपने विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा कि वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं।
- भारत
- 1 min read

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर अपने विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं और पुलिस शिकायतों से नहीं डरते।
बेंगलुरू में बिट्टू के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी दर्ज होने पर खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी हमेशा प्राथमिकी और पुलिस मामले दर्ज करके डराने की कोशिश करती है। मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति के बारे में जो भी कहा है, मैं उस विचार से कैसे सहमत हो सकता हूं।’’
Advertisement
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्र बिट्टू ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और उनकी पार्टी 100 प्राथिमकी दर्ज कर सकती है, मैं देश की एकता के लिए बोलूंगा। मैं उस परिवार से हूं जिसने गोलियों, बम की परवाह नहीं की।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी टिप्पणियों पर कायम हैं, मंत्री ने कहा, ‘‘जब पगड़ी बंधी हो तो बयान से पीछे हट सकता है कोई।’’
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 September 2024 at 19:46 IST