अपडेटेड 11 May 2025 at 11:18 IST

अपनी हरकतों से बाज नहीं आया PAK, संघर्ष विराम का 3 घंटे में किया उल्लंघन, केंद्रीय मंत्री ने बताया जवाबी कार्रवाई पड़ी कितनी भारी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उसका उल्लंघन करने पर पाकिस्तान पर आगबबूला हुए।

Follow : Google News Icon  
Gajendra Singh Shekhawat
Gajendra Singh Shekhawat | Image: X

Gajendra Singh Shekhawat: सीजफायर पर सहमति जताने के बावजूद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उसका उल्लंघन कर दिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पाक की इस कायराना हरकत पर आगबबूला हुए।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ हमले किए। आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत के डिफेंस सिस्टम ने पिछले पांच दिन में ऑपरेशन सिंदूर के इस कालखंड में अपनी प्रमाणिकता और सिद्धता दोनों को विश्व के पटल पर सिद्ध किया है। वहीं दूसरी तरफ भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बुरी तरह से डैमेज हुआ है।'

'भारत ने सीजफायर स्वीकारा, इसके बावजूद PAK…'

उन्होंने आगे कहा, 'कल 12 तारीख तक के लिए भारत ने बिना किसी शर्त के सीजफायर को स्वीकार किया। लेकिन कल रात ऐसी सूचना आई कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। भारत ने भी अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई की। देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अब तक जो कार्रवाई की है, उससे भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान पूरे विश्व में बनी है।'

निशिकांत दुबे ने कुत्ते से की पाकिस्तान की तुलना

इसके अलावा बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी पाकिस्तान की इस कायराना करतूत के बाद उसकी तुलना कुत्ते से कर दी। निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कुत्ते की दुम और पाकिस्तान में कोई अंतर नहीं है। जान लें कि निशिकांत दुबे लगातार ये दावा करते आ रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एक्शन लेता रहेगा। 

Advertisement

कायर हरकतों पर फिर उतरा पाक

बता दें कि शनिवार यानि 10 मई की शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी। दोनों मुल्कों ने आधिकारिक तौर पर सीजफायर की घोषणा की। हालांकि अंधेरा होते ही पाकिस्तान अपनी कायर हरकतों पर फिर उतर आया। पाक ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी की, जिनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान भरोसे के काबिल नहीं, वो तोड़ेगा कायदे-कानून... सीजफायर तोड़ने पर भड़कीं शोभा करंदलाजे, बोलीं- पाक आतंकियों को पालता है

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 11:18 IST