अपडेटेड 4 January 2026 at 09:19 IST

'पाकिस्तान से 26/11 के मास्टरमाइंड को घसीट लाओ, ट्रंप कर सकता है, तो PM मोदी क्यों नहीं?', वेनेजुएला एयरस्ट्राइक के बाद बोले ओवैसी

AIMIM चीफ ओवैसी ने वेनेजुएला मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि जब ट्रंप मादुरो को उनके देश से घसीटकर ला सकते हैं, तो पीएम मोदी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को भारत क्यों नहीं ला सकते।

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi Donald trump
ट्रंप ओवैसी | Image: ANI/AP

Asaduddin Owaisi: वेनेजुएला की राजधानी काराकस पर अमेरिका की सैन्य कार्रवाई दुनियाभर में चर्चा का विषय है। इस मुद्दे को लेकर भारत में भी बहस छिड़ी हुई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर पीएम मोदी को चुनौती तक दे डाली। उनका कहना है कि जिस तरह ट्रंप की फौज वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उठाकर अमेरिका ले गई, उसी तरह भारत भी ऐसा ही कुछ कर सकता है।

ओवैसी ने शनिवार को मुंबई के गोवंडी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज हमने सुना कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फौज वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर उसी के देश से निकालकर अमेरिका ले गई।'

…तो 26/11 के मास्टरमाइंड को उठा लाओ- ओवैसी

उन्होंने आगे कहा, 'जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला से वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उठा सकते हैं तो फिर आप (प्रधानमंत्री मोदी) भी पाकिस्तान में जाकर 26/11 आतंकी हमले करने वाले चाहे वो मसूद अजहर हों या लश्कर ऐ तैयबा का जालिम शैतान हो, आपका (नरेंद्र मोदी) 56 इंच का सीना है तो उन्हें उठाकर भारत लाओ।'

ट्रंप कर सकते हैं, तो मोदी क्यों नहीं- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, 'अगर ट्रंप कर सकते हैं, तो आप कम हैं क्या? जब ट्रंप कर सकते हैं तो आपको भी करना पड़ेगा। क्योंकि मोदी ने कहा था अबकी बार ट्रंप सरकार।'

Advertisement

'मादुरो पर चलेंगे आपराधिक मुकदमे'

बता दें कि शनिवार को अमेरिकी सेनाओं ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हमला किया जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया। 

वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त

इस बीच, वेनेजुएला में सत्ता और सुरक्षा को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। देश के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त करने का आदेश दिया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nicolas Maduro को लेकर न्यूयॉर्क के DEA ऑफिस पहुंची अमेरिकी सेना, ड्रग्स और हथियार तस्करी का चलेगा मुकदमा- Video

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 09:14 IST