अपडेटेड 17 July 2025 at 16:29 IST
बिहार चुनाव से पहले ओवैसी ने 'पहलगाम राग', कहा- बिहार में बांग्लादेशी-रोहिंग्या ढूंढ रहे हो लेकिन पहलगाम में आतंकी...
ओवैसी ने कहा कि आखिर पहलगाम में वहां पर आतंकवादी कैसे पहुंचे? बताओ हमको अगर तुम यह कह रहे हो कि बिहार में बांग्लादेशी, रोहिंग्या हैं, तुमको उसकी खबर है तो पहलगाम में वो चार टेररिस्ट कैसे पहुंच गए, यह मुझे बताओ तुम बोल रहे हो कि बिहार में नेपाली हैं तो फिर पहलगाम में चार आतंकी कैसे आए? तुम सो रहे थे?
- भारत
- 3 min read

बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है उससे पहले सियासी पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बिहार में जमकर दहाड़ रहे हैं। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट और पहलगाम हमले को लेकर केंद्र पर तीखा हमला बोला है।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा अगर आप इस मुल्क से मोहब्बत करते हैं तो मुझे बीजेपी वालों बताओ क्या यह सच नहीं है कि भारत को असली खतरा पाकिस्तान से है, भारत को खतरा चीन से है। बांग्लादेश में चीन और पाकिस्तान घुस गए हैं। अरे देश को जिससे खतरा है तो उसकी तरफ तवज्जो करो, तुम मुल्क के अंदर यह क्या कर रहे हो?
चीन और पाकिस्तान भारत के दुश्मन हैं- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि चीन हर तरफ से भारत को घेर रहा है। बांग्लादेश के बॉर्डर पर चीन वहां पर बांग्लादेश की जनता के लिए हवाई पट्टी बन रहा है। आप खड़े होकर भारत से देख सकते हैं। भारत का दुश्मन हमारे दरवाजे तक जाकर दस्तक दे रहा है और अब भारत में कोई कह रहा है, यह मत करो, वह मत करो, वह कर दो, घर तोड़ दो, बुलडोजर तोड़ दो, मस्जिद छीन लो, यह क्या हो रहा है? क्या यह भारत के पक्ष में है?
Advertisement
पहलगाम में 26 हिंदू भाइयों को पाकिस्तानी आतंकियों ने मारल दिया- ओवैसी
AIMIM चीफ ने कहा कि पहलगाम में हमारे 26 हिंदू भाइयों को पाकिस्तान के चार टेररिस्टों उनकी जान ले ली और वहां के गवर्नर साहब अब बोल रहे हैं जुलाई के महीने में कि मैं जिम्मेदार हूं। हम सुनते थे बासी कढ़ी को उबाल नहीं आता मगर बासी कढ़ी को उबाल आ ही गया। अगर तुम जिम्मेदार हो तो छोड़ो ना, छोड़ कर चले जाओ।
Advertisement
पहलगाम में आतंकवादी कैसे पहुंचे- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि आखिर पहलगाम में वहां पर आतंकवादी कैसे पहुंचे? बताओ हमको अगर तुम यह कह रहे हो कि बिहार में बांग्लादेशी, रोहिंग्या हैं, तुमको उसकी खबर है तो पहलगाम में वो चार टेररिस्ट कैसे पहुंच गए, यह मुझे बताओ तुम बोल रहे हो कि बिहार में नेपाली हैं तो फिर पहलगाम में चार आतंकी कैसे आए? तुम सो रहे थे? तुमारा प्रशासन आंख बंद करके बैठा था ताकि वहां पर 26 हमारे हिंदू भाइयों के सरों में गोली मार दी जाए, बताओ? जब तुम इलेक्टरल लिस्ट के नाम पर बांग्लादेशी रोहिंग्या बोल रहे हो, अरे पहलगाम का बदला लेना है, ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखो, जब तक के वो चार टेररिस्ट जो भारत के 26 लोगों को उनका धर्म पहुंचकर गोली मारे, जब तक वह पकड़े नहीं जाते, जब तक वो मारे नहीं जाते, हम तुमसे सवाल करते रहेंगे। पहलगाम मोदी सरकार के सिक्योरिटी लैप्स का एक उदाहरण है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 16:29 IST