अपडेटेड 17 July 2025 at 16:02 IST
हत्या के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला करेंगे वर्ल्ड टूर, जानिए मौत के बाद कैसे मुमकिन हो पाएगा कॉन्सर्ट?
Sidhu Moose Wala Concert: पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की टीम ने उनकी हत्या के तीन साल बाद उनके वर्ल्ड टूर का ऐलान कर दिया है। जानिए ये कैसे मुमकिन होगा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sidhu Moose Wala Concert: पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की टीम ने उनकी हत्या के तीन साल बाद उनके वर्ल्ड टूर का ऐलान कर दिया है। उनके ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा है कि उनका वर्ल्ड कॉन्सर्ट 2026 में होने वाला है जिसका नाम है- “Signed to God”
जैसे ही उनके वर्ल्ड टूर का ऐलान हुआ, फैंस हैरान रह गए कि उनकी मौत के बाद आखिर ये कॉन्सर्ट मुमकिन कैसे होगा। अगर आप भी ये सोचकर कन्फ्यूज हो रहे हैं तो चलिए आपका ये कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं।
सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद कैसे करेंगे कॉन्सर्ट?
सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला का ये आगामी वर्ल्ड टूर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि अपनी मौत के बाद मूसेवाला कैसे लाइव परफॉर्म कर पाएंगे? आखिर ये पॉसिबल कैसे होगा? अब इसका जवाब भी सिंगर की टीम ने दे दिया है। ऐसा टेक्नॉलॉजी के जरिए मुमकिन हो पाएगा।
टूर की ऑफिशियल वेबसाइट की माने तो, ‘साइन्ड टू गॉड वर्ल्ड टूर’ 2026 एक तरह का होलोग्राम टूर होगा जो भारत में पहली बार होगा। यहां सिद्धू का AI-संचालित होलोग्राम होगा जो सिंगर के लेटेस्ट गानों पर परफॉर्म करेगा। इससे फैंस सालों बाद अपने सिंगिंग स्टार से कनेक्ट कर पाएंगे। AI से बनने वाली ये छवि देख फैंस को ऐसा लगेगा, जैसे मानो सिद्धू मूसेवाला ही उनके सामने खड़े होकर लाइव परफॉर्म कर रहे हैं।
Advertisement
अनोखा होलोग्राम टूर
वेबसाइट पर लिखा है कि ये वर्ल्ड टूर सिद्धू मूसेवाला के लिए एक ट्रिब्यूट होगा। मौत के बाद भी वो अपने गानों से लोगों को प्रेरणा देते रहे हैं। यही कारण है कि पंजाब, टोरंटो, लंदन और एलए में जगह-जगह उनके कॉन्सर्ट आयोजित किए जाएंगे। इन जगहों पर फैंस को सिद्धू मूसेवाला के वर्चुअल अवतार से मिलने का मौका मिलेगा।
कॉन्सर्ट की डिटेल्स देते हुए लिखा है कि "हर शो में उनकी आवाज, सिनेमाई विजुअल्स और स्टेज इफेक्ट्स के साथ 3D होलोग्राफिक प्रोजेक्शन दिखाए जाएंगे।"
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 16:02 IST