अपडेटेड 17 July 2025 at 12:48 IST
Jitendra Kumar: मिर्जापुर फिल्म में होगी 'पंचायत' के 'सचिव जी' की एंट्री, इस एक्टर को करेंगे रिप्लेस
'मिर्जापुर' अब नए अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करने की फिराक में है। ये अब फिल्मी पर्दे पर उतरने की तैयारी में जुटेगी। इसी के साथ इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Jitendra Kumar: ओटीटी पर फेमस वेबसीरीज 'मिर्जापुर' अब नए अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करेगी। इस बार ये कहानी फुल फ्लेज्ड फिल्म के फॉर्मेंट में पेश की जाएगी। खबरें हैं कि इस में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लीड रोल में 'पंचायत' वाले सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार नजर आएंगे।
जी हां, अब 'मिर्जापुर' बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। इस सीरीज को फिल्म में कन्वर्ट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में विक्रांत मैसी की जगह सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार बबलू पंडित का किरदार निभाएंगे। अगर ऐसा होता है तो सचिव जी को मिर्जापुर के खून खराबे और पॉलिटिक्स की दुनिया में कदम रखते देखना वाकई दिलचस्प होगा। कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्द इसे लेकर अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
विक्रांत को रिप्लेस करेंगे जितेंद्र कुमार
जाहिर है कि 'मिर्जापुर' में अली फजल और विक्रांत मैसी ने गुड्डू पंडित और बबलू पंडित की भूमिका निभाई थी। 'मिर्जापुर' फिल्म में भी दोनों यही किरदार अदा करने वाले थे। हालांकि अब कहा जा रहा है कि कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के चलते विक्रांत मैसी को 'मिर्जापुर' फिल्म छोड़नी पड़ रही है। अभी विक्रांत की तरफ से इस पर ऑफिशियल बयान आना बाकी है।
सचिव जी के रोल से बटोरी पॉपुलैरिटी
बता दें कि जितेंद्र कुमार ने 'पंचायत' में सचिव जी के रोल से जबदस्त पॉपुलैरिटी बटोरी। अब लोग उन्हें असल नाम से ज्यादा सचिव जी कहकर पुकारना खासा पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मिर्जापुर की शूटिंग मुंबई और बनारस के रियल लोकेशन पर की जा सकती है। इसके बाद राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके का रुख किया जाएगा। इसमें संभवतः जोधपुर या जैसलमेर जैसी जगहें शामिल होने की आशंका है। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग का काम अगस्त या सितंबर से शुरू हो जाएगा।
Advertisement
जितेंद्र कुमार की फिल्में
जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज़ के साथ-साथ कई फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का दम दिखाया है। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 2014 में ‘शुरुआत का अंतराल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘गॉन केश’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘जादूगर’, ‘शुष्क दिवस’, ‘चमन बहार’ और ‘लंतरानी’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान और लोकप्रियता वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ से मिली। अब जब वो फिल्म ‘मिर्जापुर’ में नजर आने वाले हैं, तो फैंस को उम्मीद है कि उन्हें और भी ज्यादा सराहना मिलेगी।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 12:48 IST