अपडेटेड 25 February 2025 at 16:12 IST

'प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, BJP से लड़ते-लड़ते वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं', CM योगी ने सपा को लताड़ा

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi lashed out at Samajwadi Party
समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी | Image: ANI

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि आपने (समाजवादी पार्टी) प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कोई भी ऐसा दुष्प्रचार नहीं छोड़ा जो ना किया हो। किस तरीके के वक्तव्य दिए गए, प्रयागराज के बारे में आप लोग दुष्प्रचार कर रहे थे कितने लोग मर गए आपका सोशल मीडिया हैंडल देखा गोरखपुर बस्ती मंडल के 35 लोग मर गए लेकिन 35 के 35 लोग अपने घर पहुंच गए।

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के खूंटी में यह लोग 10 प्रचार कर रहे थे कि वह लोग मर गए और पता लगा जिस दिन ब्रह्म भोज रखा था उसी दिन वह अपने घर वापस पहुंच गए। जब घर पहुंचे तो घर वालों ने पूछा कहां थे तो उन्होंने बोला कुंभ मेला में रह था। 12 दिन घूमते रहे उसने कहा हां, उसने कहा हम लोग इस आयोजन के हिस्सेदार हैं, जगह-जगह भंडारे लगे हुए थे, रोज भंडारा खाता था और रात किसी आश्रम में जाकर सो जाता था। सुबह उठकर गंगा स्नान करता था और पूरे दिन घूमता था।

प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र एक अस्थाई जनपद- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने स्पष्ट कहा है प्रयागराज का मेडिकल कॉलेज पूरे प्रयागराज जनपद का है। प्रयागराज में कुंभ क्षेत्र एक अस्थाई जनपद बनाया गया है। प्रयागराज जनपद अलग है, पूरी कमिश्नरी का प्रमुख मेडिकल कॉलेज है। कोई एक्सीडेंट होगा, कोई भी बीमार होगा, कोई भी व्यक्ति अन्य नेचुरल डेथ के कारण जाएगा तो सभी बॉडी मेडिकल कॉलेज में पहुंचेगी। इसलिए हमने कहा जिसकी जैसी दृष्टि थी उसको वैसी सृष्टि नजर आती है।

Advertisement

भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगता है विपक्ष- सीएम योगी

सीएम ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए कहा कि ठीक कहा सोशल मीडिया हैंडल ने जो सज्जन इस पर टिप्पणी कर रहे थे कि गिद्धों को केवल लाश ही नजर आ रहे थीं, उनको स्वच्छता नजर नहीं आती, उनको उपचार नजर नहीं आ रहे थे। वह केवल इस पर नजर लगाए थे कि कैसे बदनाम कर सकें। कोई पार्लियामेंट में कह रहा है हजारों लोगों की मौत हो गई लेकिन इस बार महाकुंभ के दौरान 28000 लोगों को उनसे परिवार से मिलने से काम किया गया है। समाजवादी पार्टी का जो आचरण और जो कांग्रेस का जो आचरण था वह केवल भारत को बदनाम करने गया था। मैं बार-बार कहता हूं आपकी लड़ाई भाजपा से हो सकती है लेकिन आप बीजेपी से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगते हो, यह देश आपका भी है, जितना अधिकार हमारा उतना ही आपका है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बजट में घोषणाओं की बौछार,PM के ताबड़तोड़ दौरे...बिहार में कुछ बड़ा होगा?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 16:12 IST