अपडेटेड 28 November 2025 at 11:35 IST

'धर्म ध्वज पर जो उंगली उठाता है, उसकी उंगलियां काट देनी चाहिए...', अमरावती से नवनीत राणा ने किया ऐलान

भाजपा नेता नवनीत राणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हिंदुत्व का मुद्दा उठाते हुए कहा कि धर्म ध्वज की ओर उठने वाली उंगली काट दी जानी चाहिए।

Follow : Google News Icon  

Maharashtra: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक एक बार फिर ऐसा बयान दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

नवनीत राणा ने अमरावती में स्थानीय निकाय चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जो धर्म ध्वज की ओर उंगली उठाए, उसकी उंगलियां काट दी जानी चाहिए।'

बंटोगे तो कटोगे- नवनीत राणा

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपने संबोधन में सीएम योगी का जिक्र करते हुए कहा, 'बंटोगे तो कटोगे। इस बार न बटेंगे, न कटेंगे। एक भी रहेंगे और सेफ भी रहेंगे।'

पाकिस्तान से उंगलियां उठ रही- नवनीत

उन्होंने आगे कहा कि, 'पीएम मोदी ने 25 नवंबर 2025 को अयोध्या में धर्म ध्वज फहराया। इसे लेकर पाकिस्तान से उंगलियां उठाई जा रही हैं कि अपने विचारों को लेकर देश के प्रधानमंत्री दूसरे लोगों को नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं।'

Advertisement

'धर्म ध्वज की तरफ उठने वाली उंगली काट…'

नवनीत राणा ने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा कि, 'जो धर्म ध्वज की ओर उंगली उठाता है, उसकी उंगलियां काट दी जानी चाहिए। और इस क्षेत्र में तीनों कमल साथ चलाना है। जाकर उंगली काटने की जरूरत नहीं है। अगर वह एक होते हैं तो हमें भी हमारी एकता बाहर आकर दिखानी चाहिए। कोई उंगली दिखाएगा तो उंगली काटने की तैयारी भी हमारे अंदर होनी चाहिए।' 

बता दें कि अमरावती में स्थानीय निकाय चुनावों का माहौल गरमाया हुआ है। दस नगर परिषदों और दो नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाई राइज बिल्‍डिंग, 2000 फ्लैट्स और सस्‍ता चाइनीज नेट... हॉन्‍ग कॉन्‍ग अग्निकांड में अबतक 94 लोगों की मौत; सबसे बड़ा सवाल- कौन जिम्मेदार?
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 11:11 IST