अपडेटेड 22 March 2025 at 14:11 IST
Nagpur Violence: 68 सोशल मीडिया पोस्ट से अफवाह फैली, 104 आरोपी गिरफ्तार, दंगाइयों की प्रॉपर्टी होगी जब्त- CM फडणवीस की दो टूक
Nagpur Violence: नागपुर हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि दंगाइयों की प्रॉपर्टी जब्त कगी जाएगी।
- भारत
- 3 min read

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी दंगाइयों को नहीं बख्शा जाएगा। सोशल मीडिया पोस्ट से अफवाह फैली और इसके बाद हिंसा हुई। इस मामले में 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सीएम फडणवीस ने ये भी कहा हैव कि दंगाइयों की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी।
CM फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर कहा, "नागपुर में जो घटना हुई, उसकी पूरी समीक्षा पुलिस कॉमिशनर और अधिकारियों से ली गयी। औरंगजेब का एक पुतला जलाया गया, उसे लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की, जिसपर FIR हुई। उसके बाद कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई। इसके बाद सैकड़ों लोग इक्कठे हुए, हिंसा, आगजनी, पथराव हुआ। पुलिस पर हमला हुआ। दरगाह की चादर, जिसपर कुरान की आयत लिखी, उस चादर को जलाया, ऐसी अफवाह फैलाई और सोशल मीडिया का इस्तेमाल अफवाह फैलाने के लिए किया गया।"
12-18 साल से नीचे के बच्चे भी हिंसा में शामिल: CM फडणवीस
सीएम फडणवीस ने कहा कि 12 से 18 साल के नीचे के बच्चे भी हिंसा में शामिल थे। 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सारे लोग CCTV फुटेज के आधार पर पहचान करके, हिंसा फैलाते हुए नजर आए। दंगाइयों की पहचान कर ली गयी है। टोटल 104 लोगों को पकड़ा, जिसमें 12 नाबालिग हैं। नाबालिगों पर कानून के तहत एक्शन होगा।
जो भी नुकसान हुआ हिंसा करने वालों से वसूला जाएगा: CM फडणवीस
सीएम फडणवीस ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जिन्होंने ने भी हिंसा फैलाई उनपर भी कार्यवाई की जा रही है। अब तक जितना भी नुकसान पहुंचाया गया, वो हिंसा करने वालों से ही वसूला जाएगा। अभी तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट पर हिंसा भड़काने की बात सामने आई है।
Advertisement
घायल होने वाले 40 लोगों में 33 पुलिसकर्मी: सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि पुलिस ने 4 से 5 घंटे में अच्छी कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में किया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। बड़े पैमाने पर पुलिस घायल हुए। 40 लोग घायल हुए, जिसमें 33 पुलिसकर्मी हैं।
दंगाइयों की अब खैर नहीं
सीएम फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर कहा है कि दंगाई अगर नुकसान के पैसे नहीं भरते हैं तो दंगाइयों की प्रॉपर्टी बेच कर नुकसान वसूला जाएगा। सोशल मीडिया पोस्ट करके अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी सह आरोपी बनाया जाएगा। ऐसे 68 पोस्ट है, जिन्हें डिलीट किया गया है, पहचान कर इन सबपर कार्यवाई की जाएगी। कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक दंगाइयों को सबक नहीं सीखा देंगे। पुलिस पर हमला करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 13:52 IST