अपडेटेड 21 February 2025 at 17:58 IST

'हाउसिंग जिहाद के जरिए मुंबई का इस्लामीकरण हो रहा है', संजय निरुपम के सनसनीखेज दावे के बाद हड़कंप

संजय निरूपम ने दावा किया है कि मुंबई में मुस्लिम बिल्डरों की तरफ से झोपड़पट्टियों के पुनर्विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर 'हाउसिंग जिहाद' हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Sanjay Nirupam sensational claim
Sanjay Nirupam sensational claim | Image: X

Mumbai: शिवसेना नेता संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने दावा किया है कि मुंबई में मुस्लिम बिल्डरों की तरफ से झोपड़पट्टियों के पुनर्विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर 'हाउसिंग जिहाद' का प्रकरण चलाया जा रहा है। 'हाउसिंग जिहाद' का मतलब जहां पर हिंदू लोग जिस सोसाइटी में बहुसंख्यक हैं, वहां पर वह फर्जी तरीके से जो स्ट्रक्चर एक्जिस्ट नहीं करते उनको कागजों पर दिखाकर वह पूरी सोसाइटी को बहुत बड़ा बने दे रहे हैं और उन फर्जी बड़े हुए ढांचे को वह मुसलमानों को अलॉट कर दे रहे हैं।

संजय निरूपम ने कहा कि उसका नतीजा यह हो रहा है जिस सोसाइटी में हिंदू मेजॉरिटी में था वह आखिरकार माइनॉरिटी में हो जा रहा है, बड़े पैमाने पर हिंदू सोसाइटियों पर कब्जा करने और वहां पर और वहां पर मुसलमानों को बसाने का इंतजाम किया जा रहा है। वह संख्या के हिसाब से जहां हिंदू मेजॉरिटी में था जैसे 67 परिवारों की सोसाइटी है, उसमें 7 घर मुसलमान के हैं और 60 घर हिंदुओं के हैं लेकिन इस सोसाइटी को जब 123 परिवारों की बना दिया जाता है तो उसमें हिंदुओं के घर 60 ही रह जाते हैं और बाकी 63 घर वह मुसलमानों के हो जाते हैं। कई घर ऐसे हैं जिनको मुसलमान हिंदुओं से खरीद ले रहे हैं और यह मुंबई में मुस्लिम आबादी बढ़ने के लिए और यह मुस्लिम बिल्डर से काम कर रहे हैं।

'इस्लमाइजेशन ऑफ मुंबई' चल रहा है- संजय निरूपम

शिवसेना नेता ने कहा कि इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। एक अरसे से मुस्लिम बिल्डर इस प्रकार की हरकत में लगे हुए हैं। आप ज्यादातर मुस्लिम बिल्डरों को देखेंगे जब वह बिल्डिंग बनाते हैं तो अपने घरों, अपने बिल्डिंगों में तो सिर्फ मुस्लिम लोगों को ही बड़े पैमाने पर फ्लैट बेचते हैं। अगर एक हिंदू सोसाइटी में किसी मुस्लिम व्यक्ति को अगर कोई घर देने से मना कर दे तो इस देश में आग लग जाती है, सेकुलरिज्म खतरे में पड़ जाता है, आप ढूंढ कर देखेंगे एक मुस्लिम डेवलपर को उनकी बिल्डिंगों में ज्यादातर, ज्यादा से ज्यादा 98% तक मुस्लिम ही रहते हैं। बिल्डिंग का इस्लमाइजेशन हो जाता है।

Advertisement

'हाउसिंग जिहाद' का यह प्रकरण पूरे मुंबई का चेहरा मोहरा बदल देगा- संजय निरूपम

निरूपम ने कहा कि ये जो 'इस्लमाइजेशन ऑफ मुंबई' चल रहा है, आने वाले दिनों में ये 'हाउसिंग जिहाद' का यह प्रकरण पूरे मुंबई का चेहरा मोहरा बदल देगा। इसलिए मैंने मेरी पार्टी के नेता है और हाउसिंग मिनिस्टर है महाराष्ट्र के उनको चिट्ठी लिखी है आपकी जानकारी में विषय नहीं होगा संयोग से मेरी जानकारी में आ गया है मैंने पूरा इसका अध्ययन किया है अब मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस पर कार्यवाही करें। मुस्लिम बिल्डर बांग्लादेशियों का बसाने का काम कर रहे हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'मुझे हल्के में लिया तो तांगा पल्टी', एकनाथ शिंदे ने किसे दे डाली धमकी?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 17:58 IST