अपडेटेड 21 February 2025 at 17:26 IST
'मुझे हल्के में लिया तो 2022 में तांगा पल्टी कर दी, ये इशारा जिनको समझना है समझ लें', एकनाथ शिंदे ने किसे दे डाली धमकी?
एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब और दीघे साहेब का कार्यकर्ता हूं, यह समझ कर मुझे सबने लेना चाहिए। इसलिए जब हल्के में लिया 2022 में टांगा पलटी कर दिया।
- भारत
- 2 min read
Eknath Shinde :महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'मुझे हल्के में ना लिया जाए वर्ना मैं तांगा पलट दूंगा' वाले बयान पर उन्होंने कहा, "यह बात मैंने पहले ही कही थी कि जिन्होंने मुझे हल्के में लिया था, मैं एक कार्यकर्ता हूं, सामान्य कार्य करता हूं लेकिन बालासाहेब और दीघे साहेब का कार्यकर्ता हूं, यह समझ कर मुझे सबने लेना चाहिए। इसलिए जब हल्के में लिया 2022 में टांगा पलटी कर दिया, सरकार को बदल दिया। आम लोगों के मन की सरकार को हम लेकर आए।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि डबल इंजन की जो लोग सरकार चाहते थे डबल इंजन की सरकार चली। मैंने उस वक्त कहा था विधानसभा के मेरे पहले भाषण में कि मैं और देवेंद्र फडणवीस 200 से ज्यादा सीट लाएंगे तो 232 सीट आई हैं, इसलिए मुझे हल्के में मत लेना। यह इसारा जिनको समझाना है वह समझ लें। मैं मेरा काम करते रहूंगा।
महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है तब तक मुझे कोई चिंता नहीं- एकनाथ शिंदे
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि रोज मुझ पर आरोप लगा रहे हैं मुझे पुरस्कार मिला, पवार साहब ने पुरस्कार दिया एक मराठी मानुस एक मराठी मानुस को पुरस्कार देता है, जो महान और में बहुत बड़े योद्धा थे उनके नाम से राष्ट्र गौरव पुरस्कार मेरे जैसे कार्यकर्ता को दिया गया, उस पर भी कितनी जलन हो गई। कितना जलोगे, कितना जलोगे एक दिन तो चलकर खाक हो जाओगे। इसलिए मैं कहता हूं, उस वक्त पवार साहब का अपमान किया, उन्होंने उनको मुख्यमंत्री बनाया था, उनका भी अपमान किया। साहित्यिक लोगों को दलाल कहा गया, उनका भी अपमान किया। मेरा तो अपमान छोड़ो और उसमें अमित शाह का भी नाम जोड़ा गया, कि ये पुरस्कार अमित शाह को दिया गया है। देखो मुझ पर कितने भी आप लगाओ, कितनी भी गालियां दो लेकिन जब तक यह महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है तब तक मुझे कोई चिंता नहीं है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 17:26 IST