अपडेटेड 17 April 2025 at 11:10 IST
दलितों के नाम पर तनाव और हिंसा फैला रही है सपा, मुस्लिम वोटरों को..., अखिलेश पर बिफरी मायावती; लगाया गंभीर आरोप
मायावती ने दलितों और मुस्लिम को नसीहत देते हुए कहा कि सपा वोटों के स्वार्थ की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। मगर जनता किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आए।
- भारत
- 3 min read

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। इन दिनों सपा के कुछ नेता अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में है। मायावती ने आरोप लगाया है कि सपा वोट के खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप को स्वार्थ की राजनीति बताया।
गुरुवार को मायावती ने सुबह-सुबह अपने X हैंडल पर एक के बाद कई पोस्ट कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने लिखा विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के खासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है।
मायावती ने दलितों और मुस्लिम को दी ये नसीहत
मायावती ने दलितों और मुस्लिम को नसीहत देते हुए अगले पोस्ट में लिखा, क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर यहां किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इन्हें इस पार्टी के भी राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से जरूर बचना चाहिए।
अवसरवादी दलितों का इस्तेमाल करते हैं-मायावती
मायावाती ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक बने हैं।
Advertisement
तनाव और हिंसा फैला रही है सपा-मायावती
सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा, समाजवादी पार्टी अपने इस अभियान के तहत दलितों का राजनीतिक लाभ के लिए शोषण कर रही है। दलित नेताओं को आगे लाकर हिंसा का माहौल बना रही है। ये लोग वोट के खातिर किसी भी हद तक जा सकते हैं। मायावती ने दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को चेताया कि सपा के बहकावे में न आएं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 11:10 IST