अपडेटेड 24 September 2024 at 14:02 IST
'उसे तब तक मारो जबतक वो मर..', मौलाना तौकीर रजा ने फिर की मुस्लिमों को भड़काने वाली बात- VIDEO
RSS और PM मोदी पर भड़काऊ बयान देने के बाद अब मौलाना तौकीर रजा लिंचिंग के नाम पर मुसलमानों को भड़काते नजर आए।
- भारत
- 2 min read

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) हमेशा ही अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में बने रहते है। ये अपने बयान से एक खास समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं। BJP , पीएम मोदी और RSS को हमेशा निशाने पर रखने वाले तौकरी रजा ने इस बार मुस्लिमों से ऐसी अपील की है जो लिन्चिंग जैसी घटनाओं को बढ़ाने वाली है।
मौलाना तौकीर रजा लिंचिंग के नाम पर मुसलमानों को भड़काते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर तुम पर भीड़ हमला करती है तो किसी एक को पकड़कर तब तक मारो जबतक वो मर न जाए। हमें अपनी हिफाजत खुद करनी होगी। हमें खुद की हिफाजत के साथ-साथ-साथ अपनी बहन बेटियों को भी महफूज रखना होगा कि क्योंकि हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।
मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान
तौकीर रजा ने कहा कि देश में मुस्लिम की बेटियां सुरक्षित नहीं है। मस्जिद सुरक्षित नहीं है। हुकूमत के दवाव में कोर्ट फैसला दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान के खिलाफ जो हो रहा है वो देशद्रोह का हिस्सा है और ये सब प्लांड है। मुसलमान को इन्ही चीजों में फसाना चाहते हैं। हमें सावधान रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है तौकीर रजा का ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है। जहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
तौकीर रजा ने PM मोदी को बताया देशद्रोही
इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को देशद्रोह बताया तो RSS को एक आतंकवादी संगठन करार दिया था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश में शांति चाहती है तो इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। RSS के साथ-साथ उन्होंने वीएचपी, बजरंग दल पर भी पाबंदी लगाने की बात कही और ऐसे हिंदू संगठनों को आतंकवादी संगठन करार दिया था।
Advertisement
RSS एक आतंकी संगठन है-तौकीर रजा
तौकीर रजा ने कहा कि हुकूमत अगर वाकई ईमानदारी से काम करना चाहती है तो RSS जैसे तमाम हिंदू संगठनों को बंद कर देना चाहिए। इस्लामी मौलवी ने PM मोदी के खिलाफ भी जहर उगला। उन्होंने कहा कि मुसलमान के खिलाफ जो हो रहा है वो देशद्रोह का हिस्सा है, ऐसे प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बहुत जल्द हम उनके इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली में धरना देने जा रहे है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 09:48 IST