अपडेटेड 9 April 2025 at 14:48 IST

'ये देश में दंगा फैलाना चाहता है, उसकी बात सुनकर मुसलमानों का खून खौलेगा और फिर...', ओवैसी पर खूब भड़के मौलाना रशीदी

असदुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ बयान पर मौलाना रशीदी ने कहा कि वो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुस्लिम समाज के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  

देश में वक्फ संशोधन कानून लागू हो गया है। संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नए कानून पर मुहर लगा थी। 8 अप्रैल से इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया। इधर कानून के विरोध में आवाज उठ रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट कर पहुंच गया है। कई मुस्लिम संगठनों, सांसदों और कुछ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नए कानून के खिलाफ SC में याचिका दाखिल की है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कोर्ट में याचिका दाखिल करने के साथ बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है। अब ओवैसी पर मौलाना रशीदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया है।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर के मुसलमानों से असदुद्दीन ओवैसी के देशव्यापी आंदोलन के आह्वान के AIIA चीफ मौलाना साजिद रशीदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू हो गया है। राष्ट्रपति ने भी इस पर मंजूरी दे दी है। इसके बाद ओवैसी के कुछ बयान आए हैं जो दंगा भड़काने वाले हैं। वो कहते हैं मुसलमानों उठो, अब उठने का वक्त आ गया है। मस्जिदों के खिलाफ षडयंत्र बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुसलमान बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगा।  

ओवैसी का बयान मुसलमानों का खून खौलने वाला-रशीदी

असदुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ बयान पर मौलाना रशीदी ने कहा कि वो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुस्लिम समाज के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ओवैसी देश में दंगा करना चाहते हैं  इसके माध्यम से वो अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं। वो मुसलमानों का इस्तेमाल कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। अब ऐसे भड़काऊ बयान से मुसलमानों का खून खौलेगा। कुछ मुस्लिम खुद आगे आएंगे और कुछ को साथ लाएंगे। फिर देश में दंगा फसाद होगा, जैसे बंगाल में हुआ। इससे मुसलमानों को ही नुकसान होगा।

ओवैसी देश में दंगा-फसाद करना चाहते हैं-रशीदी

मौलाना रशीदी ने देशभर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यही चाहता है कि देश में दंगा हो। इसकी चाल और इसकी सियासत को समझो। ओवैसी का मुस्लमानों से कोई लेना देना नहीं है। ये वोट बैंक के लिए यह सब कुछ कर रहा है,ये समझने की जरूरत है। जो होना था वो हो गया। कुछ लोग वक्फ कानून के खिलाफ कोर्ट गए हैं या अच्छा तरीका है मैं उनका स्वागत करता हूं। मगर दंगा फसाद से मुस्लिमानों को ही नुकसान होगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'संविधान बचाने की मुहिम जो राजू...', खड़गे भूल गए राहुल गांधी का नाम

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 14:48 IST