sb.scorecardresearch

Published 22:21 IST, August 27th 2024

'ममता बनर्जी डर गई हैं, पुलिस का इस्तेमाल करके आंदेलन को...' छात्रों पर लाठीचार्ज पर भड़की बीजेपी

कोलकाता में छात्र संगठनों के प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज और टियर गैस के इस्तेमाल पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी को घेरा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Agnimitra PaAgnimitra Paul attacks CM Mamata ul attacks CM Mamata
Agnimitra Paul attacks CM Mamata | Image: ANI

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में छात्र संगठनों के प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज और टियर गैस के इस्तेमाल पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी को घेरा है।

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि साफ है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं और वे पुलिस व प्रशासन का इस्तेमाल करके इस छात्र आंदोलन को बंद करना चाहती हैं। अगर वे नहीं डरतीं तो लाठी चार्ज, टियर गैस, आदि का इस्तेमाल नहीं करवाती। यह अन्याय नहीं चलेगा। ममता बनर्जी को जिस जनता ने सिंहासन पर बैठाया है और आज वे उसका ही अपमान कर रही हैं।

न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के बाद से ही छात्रों में आक्रोश है। छात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मार्च करते हुए छात्र सचिवालय तक जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से पहले ही उन्हें रोक दिया। छात्रों ने जब  बैरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस बीच कोलकाता पुलिस प्रदर्शनकारियों पर वाटर केनन और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब छात्र संगठन 'पश्चिम बंग छात्र समाज' और असंतुष्ट राज्य सरकार कर्मचारियों के मंच 'संग्रामी जौथा मंच' के सदस्यों सहित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प की। संतरागाछी में कुछ प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर ईंटें फेंके, जिससे कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में कई छात्र भी घायल हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने की बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स तोड़ने और सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के बाद उन्होंने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। 'नबन्ना अभियान' के तहत यह रैली उत्तरी कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर और हावड़ा के संतरागाछी से शुरू हुई। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के इस्तीफे और अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, उन पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगा रहे हैं, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि इसी वजह से आरजी कर की घटना हुई, जिससे देश भर में आक्रोश फैल गया है।

इसे भी पढ़ें: BJP ने किया बंद का ऐलान तो CM ममता का दो टूक फरमान
 

Updated 22:21 IST, August 27th 2024