sb.scorecardresearch

Published 19:48 IST, August 27th 2024

'डॉक्टर बिटिया' को इंसाफ के लिए आरपार की लड़ाई, BJP ने किया बंद का ऐलान तो CM ममता का दो टूक फरमान

West Bengal: कल, 28 अगस्त को BJP के बंद के ऐलान पर ममता सरकार का भी बयान सामने आ गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Scrap NITI Aayog, Bring Back Planning Commission: Mamata Banerjee
Mamata Banerjee | Image: PTI

West Bengal: कल, 28 अगस्त को BJP के बंद के ऐलान पर ममता सरकार का भी बयान सामने आ गया है। बंगाल सरकार ने कह दिया है कि कल कोई बंद नहीं है। सभी को ऑफिस आना है।

आपको बता दें कि कोलकाता रेप-मर्डर मामले में भारतीय जनता पार्टी ने 28 अगस्त को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही 30 अगस्त को तालाबंदी का ऐलान किया गया है।

CM ममता के चीफ एडवाइजर का बयान

CM ममता के चीफ एडवाइजर अलपन बंदोपाध्याय ने बयान जारी करते हुए कहा- 'सभी से अनुरोध है कि वो बंद को स्वीकार न करें। बंद के नाम पर जनजीवन प्रभावित करना गैरकानूनी है। सभी ऑफिस खुले रहेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि कल कोई बंद नहीं होगा। जो लोग गैर-हाजिर रहेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।'

BJP ने क्या कहा था?

केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "आज शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन पर पुलिस ने जिस तरह की हिंसा की... हमने इस संवैधानिक आंदोलन को कुचलने के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। जनता से हमारी अपील है कि वे इस हड़ताल में शामिल हों। हमारी मांग है कि छात्रों को छोड़ दिया जाए।"

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग भी की है। दूसरी ओर छात्रों का गुस्सा भी ममता सरकार पर फूट पड़ा। 

ये भी पढ़ेंः 2 लाख महिलाओं से रेप, 30 लाख लोगों की हत्या... हिंदुओं पर पाकिस्तानी बर्बरता का वो 'काला अध्याय'

Updated 19:53 IST, August 27th 2024