अपडेटेड 29 July 2025 at 15:59 IST

पुलवामा-पहलगाम जैसे हमले के लिए जिम्मेदार कौन? अगर गृह मंत्री जिम्मेदार हैं तो अपनी कुर्सी छोड़ें- राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Operation Sindoor Debate: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोले हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बार-बार देश की सुरक्षा में चूक हो रही है। मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Follow : Google News Icon  
mallikarjun kharge in rajya sabha
mallikarjun kharge in rajya sabha | Image: Youtube

Operation Sindoor Debate in Rajya Sabha: संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दोनों सदनों में तीखी बहस हो रही है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे ने उरी से लेकर पुलवामा और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह 7-8 अप्रैल को जम्मू कश्मीर गए थे, तो कहा था कि मोदी सरकार के प्रयासों से देश विरोधी टेरर इकोसिस्टम को ट्रिपल कर दिया गया है। अगर ट्रिपल हो गया था तो पहलगाम में कहां से लोग आए और कैसे आए?

उन्होंने सवाल उठाए कि हमले से सिर्फ 3 दिन पहले मोदी जी ने अपना शेड्यूल दौरा रद्द कर दिया था। मैंने पहले भी इस बारे में पूछा, लेकिन इसका मुझे आज तक जवाब नहीं मिला। क्या सरकार को पहले से किसी हमले की आशंका थी। क्योंकि आपने अपना दौरा रद्द किया, लेकिन वहां टूरिरस्ट को जाने दिया।

PM मोदी को सुनने की क्षमता होनी चाहिए- खड़गे

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि साल 1962 में  पीएम नेहरू ने विपक्ष की मांग पर विशेष सत्र बुलाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने की क्षमता होनी चाहिए। उनको सदन में बैठना चाहिए।

'गृह मंत्री जिम्मेदार, तो कुर्सी खाली करें'

उन्होंने कहा कि 2016 में उरी और पठानकोट आतंकी हमला हुआ। 2019 में पुलवामा हुआ और अब 2025 में पहलगाम आतंकी हमला हुआ। इन सबसे साफ है कि बार-बार देश की सुरक्षा में चूक हो रही है। मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या वो जिम्मेदार हैं? अगर वो है तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर वो जिम्मेदार हैं, तो अपनी कुर्सी खाली करें। अगर जिम्मेदार नहीं है, तो प्रधानमंत्री क्या एक्शन लेते हैं, हम देखेंगे।

Advertisement

गृह मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी, LG को नहीं- खड़गे

खड़गे ने यह भी कहा कि 14 जुलाई को जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने खुद माना कि पहलगाम आतंकी हमला निस्संदेह सुरक्षा की विफलता थी। ये रिकॉर्ड में है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। निर्दोष लोगों को बुरी तरह मारा गया। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। ये सुरक्षा में चूक थी, जिसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री को लेनी चाहिए, एलजी को नहीं। उनकी गलती छिपाने के लिए, इसलिए इसकी जिम्मेदारी उन्होंने ली।

यह भी पढ़ें: '22 अप्रैल 2025 को 26 लोगों को खुलेआम मारा गया, हमला कैसे हुआ', शुभम द्विवेदी का नाम लेकर पहलगाम हमले पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 15:59 IST