अपडेटेड 5 March 2025 at 20:40 IST

'समझने वाले को इशारा काफी है, इसके बाद अगर कोई गलती करते हैं तो...', अबू आजमी के निलंबन पर एकनाथ शिंदे की दो टूक

सोमवार (3 मार्च) को मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने औरंगजेब को महान शासक बता दिया था।

Follow : Google News Icon  
Eknath-shinde-Abu-Azami
'समझने वाले को इशारा काफी है, इसके बाद अगर कोई गलती करते हैं तो...', अबू आजमी के निलंबन पर एकनाथ शिंदे की दो टूक | Image: PTI and X/@mieknathshinde

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी मुगल सम्राट का महिमामंडन कर बुरी तरह से फंस गए हैं। इस विवादित बयान के बाद अबू आजमी को बीजेपी सहित कई सियासी पार्टियों ने घेर लिया है। इसके अलावा अबू आजमी अब हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर भी आ गए हैं। हालांकि अबू आजमी ने पहले तो ढिठाई दिखाई थी लेकिन चौतरफा घिरने के बाद बैकफुट पर आ गए और माफी मांग ली। इसके बाद भी महाराष्ट्र विधानमंडल ने अबू आजमी के विवादित बयान पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस बीच एक बार फिर से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान आया कि समझदार को इशारा ही काफी है, इसके बाद भी अगर कोई गलती करते हैं तो महाराष्ट्र उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।


सोमवार (3 मार्च) को मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने औरंगजेब को महान शासक बता दिया। जिसके बाद से वो लगातार निशाने पर हैं। हालांकि अबू आजमी के इस बयान के तुरंत बाद ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान आया था कि ये बयान तो 'पाप' है। अबू आजमी को इस बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए ये तो देशद्रोह की बात कर रहे हैं वो। एकनाथ शिंदे के बयान के बाद अबू आजमी ने फिर कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं वो इस बयान से पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद अगले दिन पूरे देश में अबू आजमी के इस बयान पर हमला होने लगा। चौतरफा घिरते देख अबू आजमी अपने बयान पर माफी मांगते हैं और कहते हैं कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख हुआ तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।


शिंदे के इशारे को समझ गए अबू आजमी, बोले मैं किसी महापुरुष को...

बुधवार (5 मार्च) के दिन महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने अबू आजमी को औरंगजेब का महिमामंडन करने के विवादित बयान के लिए सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद से अबू आजमी घुटनों पर हैं। वो लगातार ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैंने तो इतिहास में पढ़ा था वही बोल दिया लेकिन जिन्होंने इतिहास लिखा उन पर भी सरकार एक्शन लेगी क्या? अबू आजमी ने कहा कि मैंने किसी भी महापुरुष के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला। हालांकि शिंदे के बयान का मायने अबू आजमी को समझ में जरूर आ गया है। क्योंकि पहले ही उन्होंने कहा था कि अबू आजमी को बयान पर माफी मांगनी चाहिए तो अबू आजमी ने कहा था कि वो बयान पर कायम लेकिन अगले दिन एक्शन के बाद अबू आजमी को शायद डिप्टी सीएम शिंदे का इशारा समझ में आ गया हो।

समझदार को इशारा ही काफी... क्यों बोले शिंदे?

फिलहाल अबू आजमी के विवादित बयान के बाद उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित तो कर दिया है लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है। डिप्टी सीएम शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में ये कहा है कि समझदार को इशारा काफी है। उनके इस बयान का मतलब अगर देखा जाए तो काफी बड़ा है। औरंगजेब का महिमामंडन करने के बाद अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। फिलहाल ये निलंबन तत्कालिक है लेकिन अबू आजमी को विधानसभा से 5 सालों के लिए निलंबित करने की मांग भी उठ रही है। हालांकि शिंदे ने अपने बयान में दो टूक कह दिया है कि समझदार को इशारा काफी है।

Advertisement


यह भी पढ़ेंः औरंगजेब वाले बयान पर पहले नवनीत राणा ने अबू आजमी को ललकारा, पति भी कूदे

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 20:40 IST