अपडेटेड 5 March 2025 at 17:43 IST

औरंगजेब वाले बयान पर पहले नवनीत राणा ने अबू आजमी को ललकारा, पति भी कूदे, कहा- अभी तो सस्पेंड हुए; अब कब्र तोड़कर फेंका जाए

अबू आजमी के निलंबन के बाद महाराष्ट्र विधान सभा में बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवि राणा का बयान आया

Follow : Google News Icon  
ravi-rana-abu-azmi-navneet-rana
औरंगजेब वाले बयान पर पहले नवनीत राणा ने अबू आजमी को ललकारा, पति भी कूदे, कहा- अभी तो सस्पेंड हुए; अब कब्र तोड़कर फेंका जाए | Image: PTI and Facebook

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के मुगल सम्राट औरंगजेब की महिमामंडन वाले बयान पर मचा सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों से अबू आजमी पर लगातार पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अमरावती की पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा के पति विधायक रवि राणा भी इस घमासान में कूद पड़े हैं। रवि राणा ने भी अबू आजमी के मुगल आक्रांता औरंगजेब को महान बताने के लिए सपा विधायक की कड़े शब्दों में निंदा की है।


हालांकि इस बयान को लेकर मंगलवार को अबू आजमी ने चौतरफा घिरने के बाद माफी मांग ली थी। वहीं बुधवार को अबू आजमी के इस विवादित बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। अबू आजमी के निलंबन के बाद महाराष्ट्र विधान सभा में बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवि राणा का बयान आया है कि 'अभी तो अबू  आजमी को सस्पेंड किया गया है आगे औरंगजेब की कब्र टूटेगी, हम सरकार से मांग कर रहे हैं जल्द ही जल्द औरंगजेब की कब्र को तोड़कर फेंक दी जाए।


नवनीत राणा ने भी की थी औरंगजेब की कब्र उखाड़ने की मांग

वहीं इसके एक दिन पहले रवि राणा की पत्नी और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने अबू आजमी का नाम लिए बिना उनपर जमकर हमला बोला था। अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सरकार से इस बात की अपील भी कर दी है कि जैसे औरंगाबाद का नाम बदलकर शंभा जी महाराज रख दिया गया है वैसे औरंगाबाद से औरंगजेब की कब्र को भी उखाड़कर फेंक देनी चाहिए। पूर्व सांसद ने अबू आजमी का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा, 'कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में एक स्टेटमेंट दिया कि औरंगजेब ने राजा होते हुए बहुत अच्छा प्रशासन चलाया, बहुत अच्छी सेवाएं दी तो उनको मैं याद दिलाना चाहती हूं कि जिस महाराष्ट्र में आप विधायक बनकर विधानमंडल में जाकर जो पांच-पांच साल बैठते हैं न उस महाराष्ट्र के राजा श्री छत्रपति महाराज शिवाजी और शंभाजी महाराज थे। तुम्हारे बाप ने... शो काल्ड बाप औरंगजेब, जिसने हमारे शंभा जी महाराज पर इतना अत्याचार किया था।'


अबू आजमी को UP भेजो, हम उपचार करेंगे-CM योगी

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर सीएम योगी ने सदन में कहा, उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका उपचार करेंगे। जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करता है और औरंगजेब को अपना नायक मानता है, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार होना चाहिए? सपा को इसका जवाब देना चाहिए। आप अपने उस विधायक पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं? आपने उसके बयान का खंडन क्यों नहीं किया? सपा पर बरसते हुए योगी ने कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'उस कमबख्त को निकालो पार्टी से और यूपी..',अबू आजमी पर भड़के CM योगी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 17:43 IST